Mussoorie Golikand: 2 सितंबर 1994 को हुआ था मसूरी गोलीकांड पुलिस फायरिंग में शहीद हुए थे 6 लोग

Mussoorie Golikand: उत्तराखंड का गठन कई संघर्षों और प्राणों की आहुति देने के बाद हुआ है. वहीं, 2 सितंबर 1994 को मसूरी में पुलिस की गोलीबारी में 6 प्रदर्शनकारी शहीद हुए थे.

Mussoorie Golikand: 2 सितंबर 1994 को हुआ था मसूरी गोलीकांड  पुलिस फायरिंग में शहीद हुए थे 6 लोग
हिमांशू जोशी पिथौरागढ़/मसूरी. उत्तराखंड राज्य का गठन कई संघर्षों और प्राणों की आहुति देने के बाद हुआ है. सितंबर की शुरुआत उत्तराखंड के काला दिवस के रूप मनाई जाती है. यह वही दिन है जिसने पूरे उत्तराखंड को झकझोर कर रख दिया था. दरअसल 1 सितंबर 1994 को जब पूरे उत्तराखंड से नए राज्य बनाने की आवाज उठ रही थी और खटीमा में आंदोलनकारियों की भीड़ जुलूस निकालने के लिए इक्कठा हुई थी. यह दिन भी ओर दिन की तरह सामान्य था,जब लोग प्रदर्शन कर रहे थे, तभी अचानक प्रदर्शन में गोलीबारी शुरू हो गयी. प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि आंदोलन को खत्म करने के लिए पुलिस द्वारा फायरिंग शुरू कर दी गयी, जिसमें सात लोगों की मौत हो गयी. यह घटना पूरे उत्तराखंड में आग की तरह फैल गयी. ठीक उसके अगले दिन यानी 2 सितंबर को मसूरी में भी लोग प्रदर्शन करने के लिए इक्कठा हुए थे. मसूरी में भी पुलिस की गोलीबारी में 6 लोग शहीद हो गए. यह दिन उत्तराखंड के इतिहास में काला दिन के रूप में मनाया जाता है. बता दें कि आज मसूरी गोलीकांड की 28वी बरसी है. यूकेडी के केंद्रीय अध्यक्ष और राज्य आंदोलनकारी काशी सिंह ऐरी ने इस घटना को याद करते हुए बताया कि 1 सितंबर 1994 को पुलिस जवानों को मारकर इसका इल्जाम आंदोलनकारियों पर लगाने का षडयंत्र रचा गया था ,जिसमें जवान तो बच गए, लेकिन पुलिस की फायरिंग से लोगों को अपनी जान की आहुति देनी पड़ी थी. इसके साथ उन्होंने कहा कि पुलिस इस षडयंत्र में कामयाब तो नहीं हो पायी, लेकिन इस घटना से आंदोलन को काफी बल मिला, जो राज्य गठन होने तक चलता रहा. इस घटना में सात पुलिसवालों को आरोपी बनाया गया था. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Mussoorie news, Pithoragarh news, Uttarakhand newsFIRST PUBLISHED : September 02, 2022, 11:24 IST