किसानों के बारे में ऐसा क्या बोल गईं कांग्रेस सांसद ओम बिरला ने तुरंत टोका

हरियाणा के सिरसा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने भी बजट को लेकर सरकार को घेरा. इस दौरान उन्होंने किसानों की समस्याओं का जिक्र करते हुए कुछ ऐसा कह दिया कि लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को भी उनका टोकना पड़ा.

किसानों के बारे में ऐसा क्या बोल गईं कांग्रेस सांसद ओम बिरला ने तुरंत टोका
नई दिल्ली. लोकसभा में आज बजट को लेकर खूब गर्मागरम बहस देखने को मिली. कांग्रेस सहित तमाम इंडिया गठबंधन से जुड़े तमाम विपक्षी दल पर केंद्र सरकार पर भेदभाद का आरोप लगाते हुए बजट में केवल दो राज्यों को सौगात देने का आरोप लगाया. वहीं वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने भी इसका पुरजोर तरीके से विरोध करते हुए विपक्ष के आरोपों पर पलटवार किया. इसी कड़ी में हरियाणा के सिरसा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने भी बजट को लेकर सरकार को घेरा. शैलजा ने आरोप लगाया कि इस बजट में जनता के हितों को अनदेखा किया गया है और सिर्फ खोखले वादों का सहारा लिया गया है. देश को असली विकास की जरूरत है, न कि सिर्फ आंकड़ों के खेल की. इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘यह बजट देखकर ऐसा लगता है कि कुछ पर मेहरबान और बाकियों को दरबान बना दिया गया है. हमारी सरकार में 72000 करोड़ रुपये का किसानों का कर्ज माफ किया था. लेकिन आपको लगता है कि किसानों का कर्जा माफ करेंगे तो आलसी हो जाएंगे, पैदावार नहीं करेंगे, काम नहीं करेंगे. आज हर किसान औसतन 1.35 लाख रुपये के कर्ज में है.’ इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि मित्रों पर मेहरबानी और किसानों-मजदूरों से बेइमानी… यह भी पढ़ें- ‘कुर्सी बचाने का बजट…’ मल्लिकार्जुन खड़गे के आरोप पर भड़क गईं निर्मला सीतारमण, भरी राज्यसभा में कांग्रेस को सुना दिया कुमारी शैलजा के इस आरोप पर स्पीकर ओम बिरला से टोकते हुए सवाल किया कि क्या यह नाबार्ड का डेटा है… तो कांग्रेस सांसद ने स्पष्ट किया कि किसानों पर कर्ज का यह जो आंकड़ा इन्होंने पेश किया है. वह नाबार्ड की रिपोर्ट से ही लिया गया है. बता दें कि लोकसभा की बैठक बुधवार को हंगामे के साथ शुरू हुई और विपक्षी सदस्यों ने राज्यों के बजटीय आवंटन का मुद्दा सदन में उठाने का प्रयास किया, लेकिन आसन से अनुमति नहीं मिलने पर उन्होंने सदन से वाकआउट किया, जिसके बाद सदन में कामकाज सुचारू तरीके से हुआ. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि सदन में प्रश्नकाल में किसी भी पक्ष के सदस्य को अन्य कोई विषय उठाने की अनुमति नहीं दी जाएगी और इस दौरान केवल प्रश्नकाल ही चलेगा. सदन की कार्यवाही प्रारंभ हुई तो अध्यक्ष बिरला ने प्रश्नकाल शुरू कराया. उधर कांग्रेस समेत विपक्ष के सदस्य केंद्रीय बजट में विपक्षी दलों के शासन वाले राज्यों के साथ भेदभाव का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। कुछ सदस्य इस दौरान अपनी बात रखना चाह रहे थे. बिरला ने कहा, ‘मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि प्रश्नकाल में किसी अन्य विषय को नहीं उठाना चाहिए. मैं व्यवस्था दे रहा हूं कि सत्तापक्ष, प्रतिपक्ष किसी को भी प्रश्नकाल में बोलने की अनुमति नहीं होगी. इस दौरान केवल प्रश्नकाल ही चलेगा. सदन आगे भी इसी व्यवस्था से चलेगा.’ Tags: Budget session, Om BirlaFIRST PUBLISHED : July 24, 2024, 14:56 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed