दोस्त के लिए खुली बांहें और एक कार में सफरभारत में पुतिन का रिलैक्स अंदाज
दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर जब रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन उतरे तो मुस्कुराते हुए नजर आए. पहले पीएम मोदी से हाथ मिलाया, फिर गले मिले और दोनों एक ही कार में रवाना हो गए. सबसे खास बात, कार के अंदर दोनों खिलखिलाते नजर आए, जिसकी तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं. नरेंद्र मोदी की गर्मजोशी, एक कार में सफर और मुस्कान ने भारत रूस संबंधों को भावनात्मक और ऐतिहासिक ऊंचाई दी है.