मंगलुरु ब्लास्ट: देश में इस्लामिक स्टेट का बेस बनाना चाहते थे आरोपी शारिक के घर से मिला बम बनाने का सामान
मंगलुरु ब्लास्ट: देश में इस्लामिक स्टेट का बेस बनाना चाहते थे आरोपी शारिक के घर से मिला बम बनाने का सामान
Mangaluru Blast: मंगलुरु विस्फोट का आरोपी मोहम्मद शारिक साथियों के साथ मिलकर देश के खिलाफ बड़ा षड्यंत्र रच रहा था. पुलिस के मुताबिक, उसके साथियों ने पूछताछ में बताया कि ये लोग देश में एक इस्लामिक स्टेट बेस स्थापित करने की योजना बना रहे थे और देश में ‘‘एक खिलाफत स्थापित करना’’ चाहते थे. पुलिस को शारिक के घर से बम बनाने का सामान भी मिला है.
हाइलाइट्समंगलुरु विस्फोट का आरोपी कर रहा था देश के खिलाफ षड्यंत्रघर से मिला बम बनाने का सामान, पुलिस हर बात की कर रही जांचपुलिस बोली- आरोपी शारिक बहुत बड़ा नुकसान पहुंचाना चाहता था
मंगलुरु. पुलिस को उस घर से बम बनाने की सामग्री मिली है, जहां मंगलुरु विस्फोट का आरोपी मोहम्मद शारिक मैसूर में किराए पर रहता था. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) आलोक कुमार ने बताया कि शारिक अंतरराष्ट्रीय (आतंकवादी) संगठनों से ‘‘प्रभावित’’ था. शिवमोगा जिले का निवासी शारिक (24) कुकर में ‘आईईडी’ बनाने की कोशिश कर रहा था, जब तटीय शहर में शनिवार को उसमें विस्फोट हो गया. हादसे में वह झुलस गया. उसका शहर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. इसके अलावा पुलिस को यह पता चला है कि आरोपी और उसके साथी देश में एक इस्लामिक स्टेट बेस स्थापित करने की योजना बना रहे थे. वह देश में ‘‘एक खिलाफत स्थापित करना’’ चाहते थे.
कुमार ने कहा, ‘‘ हमारी प्राथमिकता उसे बचाना है ताकि हम उससे पूछताछ कर सकें.’’ पुलिस ने इस विस्फोट को ‘‘ आतंकवाद का एक कृत्य करार दिया है, जिसके पीछे की मंशा गंभीर नुकसान पहुंचाने की थी.’’ कुमार ने कहा, ‘‘ हमें आरोपी के घर से बम बनाने में इस्तेमाल किए जाने वाले अमोनियम नाइट्रेट, नट, बोल्ट आदि अन्य सामग्री मिली है, जहां वह (किराए पर) रहता था.’’ पुलिस सात स्थानों पर तलाशी अभियान चला रही है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि शारिक के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है.
देश के खिलाफ षड्यंत्र रच रहे थे आरोपी
शिवमोगा के जिला मुख्यालय शहर में 15 अगस्त को एक सार्वजनिक स्थान पर हिंदुत्व विचारक विनायक दामोदर सावरकर की तस्वीर लगाने को लेकर हुई सांप्रदायिक झड़प के मामले में भी शारिक का नाम सामने आया था. इस मामले में पुलिस ने मोहम्मद जबीहुल्ला उर्फ चारबी, सैयद यासीन और माज मुनीर अहमद को गिरफ्तार किया था जबकि शारिक फरार था. यासिन और माज ने पुलिस को बताया था कि शारिक ने उन्हें ‘‘बरगलाया’’ था. ये लोग देश में एक इस्लामिक स्टेट बेस स्थापित करने की योजना बना रहे थे और देश में ‘‘एक खिलाफत स्थापित करना’’ चाहते थे. कुमार ने बताया कि शारिक मंगलुरु में आपत्तिजनक भित्तिचित्र बनाने के मामले में भी शामिल था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Karnataka News, Mangaluru news, Terror AttackFIRST PUBLISHED : November 21, 2022, 17:50 IST