जब फ्री इकॉनमी के एक पैरोकार ने इंदिरा को दे डाली थी चुनौती! जानिए वह किस्सा

India News: देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो गया. उन्हें भारत में उदारीकरण का जनक माना जाता है. उन्हें भारत में मुक्त बाजार का सबसे बड़ा पैरोकार माना जाता है. मगर उनके साथ एक और नाम है, जिन्होंने कभी इंदिरा गांधी को ही खुली चुनौती दे दी थी. आज जानेंगे कहानी आरसी कूपर की.

जब फ्री इकॉनमी के एक पैरोकार ने इंदिरा को दे डाली थी चुनौती! जानिए वह किस्सा