इन 6 रूट्स पर भी चलेगी बुलेट ट्रेन 9 शहरों को होगा फायदा DPR बनना शुरू

Bullet Train In India : मुंबई-अहमदाबाद के बीच से बुलेट ट्रेन 2029 में चलेगी. इसके अलावा, देश के 6 अन्य रूट्स पर बुलेट ट्रेन चलाए जाने की योजना है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में 23 जुलाई को एक लिखित प्रश्न के जवाब में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि देश के अन्य हिस्सों में बुलेट ट्रेन के नेटवर्क का विस्तार किया जाएगा. NHSRCL को डीपीआर बनाने का काम सौंपा गया है. ये 6 अन्य रूट्स कौन से हैं, आइये जानते हैं..

इन 6 रूट्स पर भी चलेगी बुलेट ट्रेन  9 शहरों को होगा फायदा DPR बनना शुरू