थप्पड़बाज नरेश मीणा फिर फंसे अब बूंदी में दर्ज हुआ केस जानें क्या कर डाला

Bundi News: टोंक जिले के समरावता गांव में एसडीएम को थप्पड़ मारने के बाद आठ महीने की जेल काट चुके नरेश मीणा एक बार फिर से फंस गए हैं. उनके खिलाफ बूंदी जिले में पुलिस केस दर्ज किया गया है. यह केस गुर्जर समाज पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर दर्ज किया गया है. जानें क्या है मामला.

थप्पड़बाज नरेश मीणा फिर फंसे अब बूंदी में दर्ज हुआ केस जानें क्या कर डाला