एमसीडी चुनाव: 1416 उम्मीदवार मैदान में आप और भाजपा के 250 तो कांग्रेस के 247 उम्मीदवार घोषित

दिल्‍ली में होने वाले एमसीडी चुनाव में कुल 1,416 उम्‍मीदवार सामने आए हैं. इसमें आम आदमी पार्टी और भाजपा की ओर से 250-250 उम्‍मीदवार और कांग्रेस की ओर से 247 उम्‍मीदवार घोषित किए गए हैं. दिल्‍ली में 4 दिसंबर को मतदान होना है, जबकि इसके परिणाम 7 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.

एमसीडी चुनाव: 1416 उम्मीदवार मैदान में आप और भाजपा के 250 तो कांग्रेस के 247 उम्मीदवार घोषित
हाइलाइट्सएमसीडी चुनाव में 1,169 नामांकन खारिजकुल उम्‍मीदवारों की संख्‍या 1416 उम्मीदवारों में 674 पुरुष जबकि 742 महिलाएं नई दिल्ली. दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव में 1,169 नामांकन खारिज होने के बाद कुल 1,416 उम्मीदवार मैदान में हैं. आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई है. शनिवार को नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन होने के कारण यह आंकड़े बदल सकते हैं. कुल 1,416 उम्मीदवारों में से 674 पुरुष जबकि 742 महिलाएं हैं. दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के 250 वार्डों के लिए चार दिसंबर को मतदान होना है, जबकि इसके परिणाम सात दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. दिल्ली राज्य चुनाव आयोग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, जहां आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 250-250 उम्मीदवार खड़े किए हैं, वहीं 439 निर्दलीय भी मैदान में हैं. आंकड़ों से पता चलता है कि कांग्रेस ने 247 वार्डों से, बहुजन समाज पार्टी ने 138, समाजवादी पार्टी ने एक और जनता दल (यूनाइटेड) ने 23 सीटों पर अपने-अपने उम्मीदवार उतारे हैं. चुनाव आयोग को कुल 2,585 नामांकन प्राप्त हुए थे. हालांकि, नामांकन पत्रों की जांच के बाद बृहस्पतिवार तक 1,169 नामांकन खारिज कर दिए गए. नामांकन पत्रों की अस्वीकृति के लिए सामान्य आधार अपूर्ण नामांकन फॉर्म, प्रस्तावकों का अधूरा खंड, लापता शपथ पत्र, कई नामांकन, जानकारी छिपाना, वैध जाति प्रमाण पत्र जमा न करना, अपूर्ण या अमान्य फॉर्म और कोई राशि सुरक्षा के रूप में जमा नहीं कराना है. आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर) राज्य चुनें उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब दिल्ली-एनसीआर दिल्ली 2020 दंगा केस: कोर्ट ने 4 लोगों को दुकान में आगजनी के आरोपों से किया बरी देश की पहली रैपिड रेल के यात्री बनना है, तो आपको बस ये करना होगा श्रद्धा हत्याकांड: जांच के लिए 4 राज्यों तक पहुंची दिल्ली पुलिस, आफताब के फोन से डिलीट डाटा होगा रिकवर डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और UPI के बाद अब एम्स में शुरू होगा 'AIIMS Smart Card' सुविधा, जानें इसके फायदे अमिताभ बच्चन ने उन दिनों को किया याद, जब वे तंगहाली में गोलगप्पे खाकर करते थे गुजारा रैपिड रेल- दिल्‍ली मेरठ एक्‍सप्रेसवे पर पिलर्स की ऊंचाई इसलिए बढ़ाई गयी, जानें वजह सफदरजंग अस्पताल में यूपी-बिहार के मरीजों को इलाज कराना और आसान, अब जहां विभाग वहीं होगा OPD रजिस्ट्रेशन Shraddha Murder Case: मेंटल स्ट्रेस की दवा लेना चाहती थी श्रद्धा, डॉक्टर से किया था आफताब के गुस्से का जिक्र Shraddha Murder Case: डीएनए टेस्ट के लिए पुलिस ने लिए श्रद्धा के पिता और भाई के खून के सैंपल Delhi News: पब्लिक ट्रांसपोर्ट में भीड़भाड़ पर साकेत कोर्ट नाराज, केंद्र सरकार और मेट्रो रेल से मांगी रिपोर्ट पंजाब में शुरू हुआ ई-सेनानी पोर्टल, इन लोगों के ऑनलाइन बनाए जाएंगे पहचान पत्र राज्य चुनें उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब दिल्ली-एनसीआर चुनाव आयोग ने कहा, ‘उम्मीदवारों द्वारा जमा नामांकन शुल्क के रूप में आयोग ने कुल 75,07,500 रुपये एकत्र किए हैं. ’ चुनाव आयोग ने 83,6457 बैनर, पोस्टर, होर्डिंग और इसी तरह की सामग्री को भी हटा दिया है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Delhi MCD Elections, Mcd electionsFIRST PUBLISHED : November 19, 2022, 05:30 IST