दिल्ली में वोट काटने की जंग गहराई अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र

Delhi Assembly Election: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग से विधानसभा क चुनाव से पहले लोगों को वोट काटने के बारे शिकायत की है. उन्होंने कहा कि लोगों के वोट काटने के लिए कई लोग सक्रिय हैं.

दिल्ली में वोट काटने की जंग गहराई अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र
दिल्ली. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दिल्ली के वोटरों के वोट काटने के बारे में चुनाव आयोग को एक पत्र लिखा है. इस पत्र में केजरीवाल ने कई इलाकों में वोटरों के वोट काटने की प्रक्रिया के बारे में चुनाव आयोग शिकायत की है. जिसमें कहा गया है कि कई इलाकों में एक शख्स की अर्जी पर सैकड़ों लोगों को नाम वोटर लिस्ट से काट दिए गए हैं. इसके कारण चुनाव पर खराब असर पड़ सकता है. आयोग भेजे अपने पत्र में अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग से इस मामले पर ध्यान देने और जरूरी कार्रवाई करने कहा है. इससे एक दिन पहले आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को निर्वाचन आयोग से मुलाकात की और दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची से मतदाताओं के नाम हटाने पर रोक लगाने का आग्रह किया. बैठक के बाद पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने आरोप लगाया कि भाजपा मतदाताओं, ज्यादातर दलित, अनुसूचित जाति और पूर्वांचल से संबंधित मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाने की साजिश रच रही है. उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग ने कई आश्वासन दिए जिनमें यह भी शामिल है कि उचित सत्यापन के बिना बड़े पैमाने पर नाम नहीं हटाए जाएंगे और संदिग्ध रूप से नाम हटाने का अनुरोध करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई ने कहा कि आप को आगामी चुनाव में अपनी हार तय नजर आ रही है और इसीलिए बहाने ढूंढ़ रही है. इसने कहा कि अवैध मतदाताओं के नाम हटवाने के लिए पार्टी का अभियान जारी रहेगा. केजरीवाल ने कहा कि निर्वाचन आयोग ने उन्हें आश्वासन दिया है कि किसी भी मतदाता का नाम काटे जाने के मामले में बूथ स्तर के अधिकारी (बीएलओ) द्वारा विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ पड़ताल की जाएगी. उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति पांच से अधिक मतदाताओं के नाम हटाने के लिए आवेदन करता है तो इसकी जांच संबंधित उपमंडल मजिस्ट्रेट द्वारा की जाएगी. ‘अपनों’ के वार… एक दूसरे के आसरा बने राहुल गांधी-मल्लिकार्जुन खरगे, इस तस्वीर के तो यही मायने हैं! आप प्रमुख ने आरोप लगाया कि ‘भाजपा दिल्ली में वोट काटकर लोगों का भारतीय नागरिक होने का अधिकार छीन रही है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने कई विधानसभा क्षेत्रों में हजारों मतदाताओं के नाम काटने के लिए आवेदन दिए हैं.’ वहीं, भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पलटवार करते हुए कहा कि आप और केजरीवाल अपनी आसन्न हार से ‘घबराहट’ में हैं. सचदेवा ने कहा कि ‘केजरीवाल जानते हैं कि वह लड़ाई हार रहे हैं और बहाने ढूंढ़ रहे हैं. अरविंद केजरीवाल और आप की घबराहट साफ दिखाती है कि ये अवैध वोट उनकी पार्टी की राजनीतिक ताकत थे.’ Tags: Arvind kejriwal, Assembly elections, Election commissionFIRST PUBLISHED : December 12, 2024, 20:54 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed