यूजीसी नेट रिजल्ट जारी खत्म हुआ इंतजार 1 क्लिक पर ऐसे देखें स्कोर

UGC NET Result 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सीएसआईआर यूजीसी नेट जून परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. जिन कैंडिडेट्स ने यूजीसी नेट परीक्षा दी थी, वह ऑफिशियल वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर डायरेक्ट लिंक के जरिए अपने मार्क्स चेक कर सकते हैं. रिजल्ट से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स nta.ac.in पर भी देख सकते हैं.

यूजीसी नेट रिजल्ट जारी खत्म हुआ इंतजार 1 क्लिक पर ऐसे देखें स्कोर
नई दिल्ली (CSIR UGC NET Result 2024). एनटीए ने सीएसआईआर यूजीसी नेट रिजल्ट 2024 जारी कर दिया है. इसके साथ ही परीक्षा में शामिल हुए लाखों कैंडिडेट्स का इंतजार भी खत्म हो गया है. यूजीसी नेट रिजल्ट 2024 ऑफिशियल वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर चेक कर सकते हैं. वेबसाइट का सर्वर डाउन होने या वेबसाइट क्रैश होने पर एनटीए की वेबसाइट nta.ac.in पर भी रिजल्ट से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स और स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. सीएसआईआर यूजीसी नेट रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ जैसी डिटेल्स एंटर करनी होंगी (CSIR UGC NET Result 2024). बता दें कि किसी भी कैंडिडेट को पोस्ट या ईमेल के जरिए यूजीसी नेट फिजिकल स्कोरकार्ड नहीं भेजा जाएगा. सीएसआईआर यूजीसी नेट रिजल्ट जून परीक्षा के लिए जारी किया गया है. जानिए सीएसआईआर यूजीसी नेट जून परीक्षा परिणाम 2024 कैसे चेक कर सकते हैं. CSIR UGC NET June Result: 60 हजार से ज्यादा ने छोड़ दी थी परीक्षा CSIR UGC NET 2024 परीक्षा 25 जुलाई, 26 जुलाई और 27 जुलाई, 2024 को आयोजित की गई थी. 25 और 26 जुलाई को परीक्षा 2 सेशन में- सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक हुई थी. वहीं, 27 जुलाई को परीक्षा सिर्फ 1 शिफ्ट में यानी सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच हुई थी. यूजीसी नेट परीक्षा 187 शहरों के 348 केंद्रों पर हुई थी. इस साल कुल 2,25,335 उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था. उनमें से 1,63,529 कैंडिडेट्स ने ही परीक्षा दी थी. यह भी पढ़ें- आईआईएम से एमबीए करना है तो आज ही भरें फॉर्म, फिर नहीं मिलेगा मौका, बर्बाद हो जाएगा साल How to Download CSIR UGC NET: यूजीसी नेट स्कोरकार्ड कैसे डाउनलोड करें? सीएसआईआर यूजीसी नेट रिजल्ट 2024 नीचे लिखे स्टेप्स के जरिए चेक कर सकते हैं- 1- सीएसआईआर यूजीसी नेट रिजल्ट 2024 (CSIR UGC NET Result) चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाएं. 2- वेबसाइट के होमपेज पर, ‘CSIR UGC NET Result 2024’ लिंक पर क्लिक करें. 3- आपकी स्क्रीन पर एक लॉगिन पेज खुल जाएगा. यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ जैसी डिटेल्स एंटर करनी होंगी. 4- सीएसआईआर यूजीसी नेट स्कोरकार्ड चेर करने के लिए ‘Submit’ विकल्प पर क्लिक करें. 5- फ्यूचर रेफरेंस के लिए सीएसआईआर यूजीसी नेट रिजल्ट 2024 स्कोरकार्ड डाउनलोड कर उसका एक प्रिंटआउट भी निकाल लें. यह भी पढ़ें- 1 नंबर की नौकरी दिलवाएंगे गूगल के फ्री कोर्स, विदेश जाने तक का मिलेगा मौका Tags: Competitive exams, Entrance exams, UgcFIRST PUBLISHED : September 13, 2024, 09:10 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed