Naxal attack in Chhattishgarh: जवान नूर हुसैन की शहादत पर भारत माता की जय-वंदे मातरम के जयघोष से गूंज उठा हरियाणा

CRPF Jawan Noor Hussain: सीआरपीएफ (CRPF) पर हुए नक्सली हमले (Naxal attack) में यमुनानगर के कस्बा साढौरा के गांव कल्याणपुर निवासी नूर हुसैन शहीद हो गए. उनके पार्थिक शरीर के साथ जिले में तिरंगा यात्रा निकाली गई और लोगों ने नूर हुसैन की शहादत पर गर्व महसूस क‍िया. लोगों ने भारत माता की जय और वंदेमातरम के जयघोष लगाए.

Naxal attack in Chhattishgarh: जवान नूर हुसैन की शहादत पर भारत माता की जय-वंदे मातरम के जयघोष से गूंज उठा हरियाणा
हाइलाइट्सशव के आने के इंतजार में 100 फीट का 20 फीट उंचा तिरंगा लेकर खड़े रहे लोग गांव कल्याणपुर में 100 से ज्यादा युवक आर्मी में भर्ती हैंमुस्‍ल‍िम आबादी वाला है पूरा गांव, कोई भी नहीं रखता एक दूसरे से भेदभाव यमुनानगर. छत्तीसगढ़ (Chhattishgarh) में सीआरपीएफ (CRPF) पर हुए नक्सली हमले (Naxal attack) में यमुनानगर के कस्बा साढौरा के गांव कल्याणपुर निवासी नूर हुसैन (CRPF Jawan Noor Hussain) शहीद हो गए. उनके पार्थिक शरीर के साथ जिले में तिरंगा यात्रा निकाली गई और लोगों ने नूर हुसैन की शहादत पर गर्व महसूस क‍िया. लोगों ने भारत माता की जय और वंदेमातरम के जयघोष लगाए. बता दें कि कल्याणपुर का यह तीसरा जवान शहीद हुआ है जिसने देश के लिए अपने प्राण दिए है. सीआरपीएफ के जवान नूर हुसैन का शव शाम के समय कस्बा साढौरा में पहुंचा. हजारों की तादात में लोग हाथो में तिरंगा लेकर खडे़ हुए थे. यहां तक कि शव के आने के इंतजार में 100 फीट का 20 फीट उंचा तिरंगा लेकर भारत माता के जयघोष के साथ-साथ वंदे मातरम के नारे भी लगाए. Chhattisgarh News: सुकमा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली की मौत शहीद नूर हुसैन के परिवार के लोग उसकी शहादत पर गर्व महसूस कर रहे हैं. लेकिन वहीं उनकी आंखो से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे. वहीं उनको गर्व था कि उनके परिवार से देश के ल‍िए जान देकर नूर हुसैन ने अपना नाम देश में रौशन किया है. नूर हुसैन ने नक्सलियों से मुठभेड के दौरान अपनी जान गंवाई. नूर हुसैन का एक बेटा और एक बेटी और बेटा है. बेटा अभी 12वीं कक्षा में पढ़ता है और वह भी आर्मी में भर्ती के लिए तैयारी कर रहा है. जबकि बेटी भी अभी पढ़ाई कर रही है. गांव के लोगों की माने तो नूर हुसैन गांव के बच्चों को आर्मी में भर्ती होने के लिए उन्हें मेहनत करना भी बताता था और भर्ती के लिए क्या जरूरी है, वह भी जवानों को बताता था. गांव कल्याणपुर में 100 से ज्यादा युवक आर्मी में भर्ती हैं और पूरा गांव ही मुस्लिम समुदाय का है. इक्का दुक्का घर अन्य लोगों के होने के बावजूद इस गांव में कोई भी एक दूसरे से भेदभाव नहीं रखता है. परिवार के लोगों को यहां इस घटना से काफी आघात पहुंचा है तो वहीं दूसरी तरफ उन्हें गर्व भी है. नूर हुसैन के शव को क्रब्रिस्तान में लाया गया. यहां सीआरपीएफ के जवानों ने नूर हुसैन के शव को सलामी देने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया था. परिवार के लोगों की नूर हुसैन की शहादत पर आंखे नम हैं तो वहीं उन्हे अब यह भी आशा है कि नूर हुसैन के बेटे को अब आर्मी में ही जल्द से जल्द नौकरी मिल जाए. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Chhattisgarh naxal attack, CRPF, CRPF Jawan Death, Haryana news, Naxali attackFIRST PUBLISHED : September 21, 2022, 07:50 IST