अनोखी रामलीला: रावण भी महिला बनेगी और राम भी कोई बीटेक तो कोई है बैंकर

इस रामलीला में रावण के किरदार में अट्टहास करती, हनुमान के किरदार में उछल-कूद करती, शांत और मर्यादा पुरुषोत्‍तम राम के किरदार में ढलती, कुंभकर्ण के रूप में युद्ध करती महिलाओं को रामलीला के मंच पर भूमिका निभाते देखेंगे. यह रामलीला पंजाब के जीरकपुर के पीरमुछल्‍ला ढकोली में आयोजित होने जा रही है.

अनोखी रामलीला: रावण भी महिला बनेगी और राम भी कोई बीटेक तो कोई है बैंकर
नई दिल्‍ली. आगामी 26 सितंबर से नवरात्र शुरू होने जा रहे हैं. उसी दिन से देशभर में रामलीलाओं का मंचन भी शुरू हो जाएगा. दिल्‍ली के लालकिला और अयोध्‍या में होने वाली रामलीला के बारे में तो सभी जानते हैं और पूरे नवरात्रों में इसका आनंद भी उठाते हैं लेकिन देश में एक ऐसी अनोखी रामलीला आयोजित होने जा रही है जिसमें एक भी पुरुष किरदार नहीं निभाएगा. रामलीला के सभी किरदार सिर्फ महिलाएं निभाएंगी. वहीं इसे संचालित भी महिलाएं ही करेंगी. रामलीला के दौरान रावण, हनुमान, कुंभकर्ण जैसे किरदारों का नाम आते ही दिमाग में विशालकाय और भारी आवाज वाले पुरुषों की आकृति दिमाग में आती है लेकिन दर्शक पहली बार इस रामलीला में रावण के किरदार में अट्टहास करती, हनुमान के किरदार में उछल-कूद करती, शांत और मर्यादा पुरुषोत्‍तम राम के किरदार में ढलती, कुंभकर्ण के रूप में युद्ध करती महिलाओं को रामलीला के मंच पर भूमिका निभाते देखेंगे. यह रामलीला पंजाब के जीरकपुर के पीरमुछल्‍ला ढकोली में आयोजित होने जा रही है. जीरकपुर की महिला रामलीला में किरदार निभाने वाली सभी महिलाएं और लड़कियां काफी पढ़ी लिखी हैं. इस रामलीला को संचालित और निर्देशित करने वाली समाज सेविका एकता ने न्‍यूज18 हिंदी से बातचीत में बताया कि यह देश में होने जा रही महिलाओं की पहली रामलीला है जिसमें संचालन से लेकर अभिनय तक महिलाएंं करेंगी और ये सभी महिलाएं बहुत पढ़ी-लिखी हैं. यह बहुत भव्‍य तरीके से आयोजित की जाएगी. इस रामलीला का भव्‍य मंच होने के साथ ही लाइट एंड साउंट शो भी होगा जो इसे बेहद खास बनाएगा. यह महिलाओं के द्वारा संचालित, महिलाओं के द्वारा अभिनीत पहली रामलीला है जहां रामलीला के पुरुष किरदारों में भी महिलाएं ही नजर आएंगी. ये रामलीला 26 सितंबर से 5 अक्‍टूबर तक रात को 8 बजे से रात्रि 11 बजे तक आयोजित होगी. 13 से 77 साल की महिलाएं निभा रहीं किरदार रामलीला करने वाली महिलाओं में 13 साल से 77 साल की बुजुर्ग महिलाएं शामिल हैं. इस रामलीला में 13 साल की लड़कियों से लेकर 77 साल की बुजुर्ग महिला भूमिकाएं निभा रही हैं. यहां राम के रूप में 38 साल प्रतिभा सिंह नजर आएंगी. वहीं रावण का किरदार 46 साल की रेनू चावला निभाएंगी. जबकि सीता के रूप में 18 साल की माधवी नजर आएंगी. इसके साथ ही 77 साल की बुजुर्ग महिला माता कौशल्‍या का किरदार‍ निभाएंगी. वहीं 13 साल की जाह्नवी नागपाल अंगद बनेंगी और वंदना हनुमान का किरदार निभाएंगी. पढ़ी-लिखी और कामकाजी हैं सभी महिलाएं और लड़कियां एकता कहती हैं कि जो भी महिलाएं और लड़कियां इस रामलीला में भाग ले रही हैं सभी पढ़ी लिखी और कुछ कामकाजी हैं. सीता बनने जा रहीं माधवी बीटेक की छात्रा हैं. जबकि राम की भूमिका निभा रहीं प्रतिभा पेशे से बैंकर हैं. जबकि रावण बनने वाली रेनू सोशल एक्टिविस्‍ट हैं. इसके अलाव जो भी छात्राएं हैं सभी स्‍कूल और कॉलेजों में पढ़ाई कर रही हैं. 22 लाख है बजट, 20 दिन में की तैयारी एकता बताती हैं कि यह रामलीला काफी भव्‍य और आकर्षक होगी लिहाजा इसका 10 दिन का बजट भी 22 लाख रुपये है. हालांकि आसपास की सभी आरडब्‍ल्‍यूए इसमें मदद कर रही हैं. वहीं खास बात है कि इस रामलीला की तैयारी सिर्फ 20 दिन पहले ही शुरू की गई है जबकि लोगों को किरदारों की रिहर्सल के लिए महीनों लग जाते हैं. सभी महिला कलाकार काफी मेहनत कर रही हैं. यह रामलीला महिला सशक्तिकरण का एक बड़ा हस्‍ताक्षर होगी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Punjab news, RamlilaFIRST PUBLISHED : September 24, 2022, 17:44 IST