गोपालगंज पर मेहरबान डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव 600 करोड़ की योजनाओं की दी सौगात

Bihar News: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव अपने गृह जिला गोपालगंज पर मेहरबान दिखे. मेडिकल कॉलेज, ट्रॉमा सेंटर व ऐतिहासिक थावे दुर्गा मंदिर के सौंदर्यीकरण सहित 600 करोड़ के योजनाओं की घोषणा की.

गोपालगंज पर मेहरबान डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव 600 करोड़ की योजनाओं की दी सौगात
हाइलाइट्सबिहार के डिप्टी CM तेजस्वी यादव अपने गृह जिला गोपालगंज पर मेहरबान दिखे. मेडिकल कॉलेज, ट्रॉमा सेंटर व थावे दुर्गा मंदिर सहित 600 करोड़ की सौगात दी. गोपालगंज. बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने थावे मंदिर की विकास के लिए विशेष पैकेज बिहार सरकार से देने की घोषणा की. इसके तहत 57 करोड़ की लागत से थावे मंदिर का विकास होगा. थावे मंदिर में दुकान सरकार बनाएगी, पार्टी जोन बनेगा और ब्यूटीफिकेशन की व्यवस्था होगी. तालाब का जीर्णोद्धार होगा और पूरे इलाके में पथ निर्माण विभाग की ओर से ₹22 करोड़ खर्च कर सड़क का निर्माण कराया जाएगा. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अपने विभागों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सिधवलिया के झझवा में ट्रॉमा सेंटर का स्थापना किया जाएगा. उन्होंने कहा कि एनएच पर कई किलोमीटर तक चले जाइए, एक्सीडेंट हो जाता है, लेकिन इलाज नहीं हो पाता है. ट्रॉमा सेंटर होने से हाईवे पर चलने वाले जितने यात्री होंगे, उन्हें तत्काल इमरजेंसी के रूप में ट्रॉमा सेंटर में इलाज मिलेगा. उन्होंने कहा कि ट्रामा सेंटर के लिए पहले से भवन तैयार है. गोपालगंज के प्रसिद्ध थावे मंदिर में शीश नवाते हुए बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव. डिप्टी सीएम ने हथुआ अनुमंडल अस्पताल में जीविका दीदी के रसोईघर का भी उद्घाटन किया. मीरगंज में अपनी दादी मरछिया देवी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद पैतृक घर फुलवरिया गांव पहुंचे और परिजनों से आशीर्वाद लिया. डिप्टी सीएम के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा. डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी और एसपी आनंद कुमार समेत जिला प्रशासन के तमाम अधिकारी डिप्टी सीएम की सुरक्षा व्यवस्था और विधि व्यवस्था में मुश्तैद दिखे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bihar News, Gopalganj news, RJD leader Tejaswi YadavFIRST PUBLISHED : September 24, 2022, 17:29 IST