दिल्ली के गैंगस्टरों पर कसा NIA का शिंकजा नीरज बवाना भुप्पी राणा और कौशल चौधरी को हिरासत में लिया

पटियाला हाउस कोर्ट से नीरज, भुप्पी और कौशल चौधरी को 5 दिन का प्रोडक्शन वारंट लेकर एनआईए अब अपनी जांच को आगे बढ़ाएगी. एनआईए ने कोर्ट को बताया कि नीरज बवाना और उसके गैंग के लोग प्रभावशाली लोगों को डरा धमकाकर न सिर्फ उगाही कर रहे हैं, बल्कि टारगेट किलिंग भी कर रहे हैं.

दिल्ली के गैंगस्टरों पर कसा NIA का शिंकजा नीरज बवाना भुप्पी राणा और कौशल चौधरी को हिरासत में लिया
नई दिल्ली. देश भर में चल रहे अपराधिक गैंग के सिंडीकेट की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने दिल्ली के जेल में बंद कुख्यात अपराधी नीरज बवाना तथा दो अन्य गैंगस्टर भुप्पी राणा और कौशल चौधरी को अपनी हिरासत में लिया है. पटियाला हाउस कोर्ट से नीरज, भुप्पी और कौशल चौधरी को 5 दिन का प्रोडक्शन वारंट लेकर एनआईए अब अपनी जांच को आगे बढ़ाएगी. एनआईए ने कोर्ट को बताया कि नीरज बवाना और उसके गैंग के लोग प्रभावशाली लोगों को डरा धमकाकर न सिर्फ उगाही कर रहे हैं, बल्कि टारगेट किलिंग भी कर रहे हैं. एनआईए ने कोर्ट को बताया कि मुख्य रूप से भारत और विदेशों में स्थित आतंकवादियों, गैंगस्टरों और ड्रग तस्करों के बीच बढ़ते गठजोड़ को नष्ट करने के लिए उसने पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली-NCR क्षेत्र में 50 स्थानों पर छापेमारी की थी. एनआईए के अनुसार, भारत और विदेशों में रह रहे कुछ सबसे कुख्यात गैंग लीडर और उनके सहयोगियों को इस तरह की आतंकी और आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में पहले भी जेल भेजा जा चुका है. एनआईए ने कहा कि हाल के दिनों में ये गैंगस्टर साइबर स्पेस के जरिये अपने अपराधों का बखान करके लोगों में आतंक फैला रहे हैं. इन गुंडो ने हाल के दिनों में जनबर उगाही के लिए डॉक्टरों और दूसरे पेशेवरों से लेकर व्यापारियों तक को फोन करके धमकाया है. एनआईए की जांच में यह भी सामने आया कि ऐसी आपराधिक हरकतें कोई छिटपुट घटनाएं नहीं थीं, बल्कि देश के अंदर और बाहर दोनों तरफ से काम कर रहे आतंकवादियों, गैंगस्टरों और ड्रग्स तस्करी करने वाले गिरोहों और नेटवर्कों के बीच गहरी साठगांठ थी. गिरोह के कई नेता और सदस्य भारत से भाग गए थे और अब पाकिस्तान, कनाडा, मलेशिया, ऑस्ट्रेलिया आदि देशों से ऑपरेट कर रहे हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Delhi Crime, NIAFIRST PUBLISHED : September 24, 2022, 17:09 IST