CBSE Board 2025 की परीक्षा में ऐसे मिलेंगे अंक देखें मार्क्स डिस्ट्रीब्यूशन

CBSE Board Exam 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा के लिए मार्क्स डिस्ट्रीब्यूशन को लेकर नोटिस जारी किया है. अगर इस साल आप भी बोर्ड परीक्षा में शामिल हो रहे हैं, तो नीचे दिए गए सभी बातों को ध्यान से पढ़ें.

CBSE Board 2025 की परीक्षा में ऐसे मिलेंगे अंक देखें मार्क्स डिस्ट्रीब्यूशन
CBSE Board Exam 2025: अगर आप में से कोई भी छात्र केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 2025 की कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा के लिए शामिल हो रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की है. सीबीएसई ने 2025 की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए विषयवार अंकों के वितरण का विवरण जारी किया है. छात्र इस जानकारी को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. वर्ष 2025 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 5 जनवरी से शुरू होंगी, जबकि थ्योरी परीक्षाएं 15 फरवरी, 2025 से शुरू होने की योजना है. सीबीएसई की सर्कुलर में होगी निम्नलिखित जानकारियां कक्षा विषय कोड विषय का नाम थ्योरी परीक्षा में अधिकतम अंक प्रैक्टिकल परीक्षा में अधिकतम अंक प्रोजेक्ट मूल्यांकन में अधिकतम अंक आंतरिक मूल्यांकन में अधिकतम अंक क्या प्रैक्टिकल/प्रोजेक्ट मूल्यांकन के लिए बाहरी परीक्षक नियुक्त होंगे? क्या बोर्ड प्रैक्टिकल उत्तर पुस्तिकाएं प्रदान करेगा? थ्योरी परीक्षा के लिए उपयोग की जाने वाली उत्तर पुस्तिकाओं का प्रकार CBSE Board 10th Exam 2025 Marks Distribution CBSE Board 12th Exam 2025 Marks Distribution सीबीएसई की प्रैक्टिकल परीक्षाएं सर्दियों के समय खुलने वाले स्कूलों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाएं और आंतरिक मूल्यांकन 5 नवंबर से 5 दिसंबर, 2024 के बीच आयोजित किए जाएंगे. अन्य स्कूलों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा 1 जनवरी से शुरू होगी. सीबीएसई थ्योरी परीक्षा की डेटशीट विषयवार थ्योरी परीक्षा की डेट शीट दिसंबर 2024 में जारी की जाएगी. बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए, छात्रों को न्यूनतम 75% उपस्थिति बनाए रखना अनिवार्य है. सीबीएसई ने यह भी बताया है कि चिकित्सा आपातकाल, राष्ट्रीय या अंतर्राष्ट्रीय खेल आयोजनों में भागीदारी और अन्य गंभीर कारणों पर 25% उपस्थिति में छूट दी जा सकती है, बशर्ते छात्र द्वारा प्रासंगिक दस्तावेज प्रस्तुत किए जाएं. बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के लिए छात्र cbseacademic.nic.in से सैंपल पेपर डाउनलोड कर सकते हैं. सैंपल पेपर से उन्हें परीक्षा के पैटर्न और अंकों की स्कीम को समझने में मदद मिलेगी. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारी के लिए नियमित रूप से बोर्ड की वेबसाइट पर नजर रखें. ये भी पढ़ें… बिना लिखित परीक्षा NIT में नौकरी पाने का मौका, बस चाहिए होगी ये योग्यता, बेहतरीन है महीने की सैलरी Tags: Cbse board, Cbse exam, Cbse newsFIRST PUBLISHED : October 24, 2024, 12:09 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed