इन्होंने आपराधिक कृत्य किया PM का दिल्ली रैली में इंडी गठबंधन पर निशाना
इन्होंने आपराधिक कृत्य किया PM का दिल्ली रैली में इंडी गठबंधन पर निशाना
पीएम मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस के समय 7 एम्स थे, आज 22 से अधिक एम्स हैं. कांग्रेस के राज में 75 प्रतिशत से ज्यादा लोगों के पास नल कनेक्शन नहीं था, आज 75 प्रतिशत लोगों के घर में नल से जल आ रहा है. कांग्रेस ने 60 साल में 14 करोड़ से भी कम गैस कनेक्शन दिए थे, मोदी ने अपने 10 साल में 18 करोड़ से ज्यादा नए गैस कनेक्शन दिए हैं.’
नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के तहत राजधानी में होने वाली वोटिंग से पहले आज पीएम नरेंद्र मोदी द्वारका इलाके में एक रैली को संबोधित कर रहे हैं. पीएम ने इस दौरान कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि आजादी के बाद पहली बार भारत के लोगों ने स्पष्ट रूप से कांग्रेस मॉडल और भाजपा मॉडल का फर्क देखा है. कांग्रेस और इंडी गठबंधन वालों को ना आगे की सोचने की फुर्सत है और ना ही क्षमता है. इन लोगों ने 60 साल तक भारत के सामर्थ्य के साथ अन्याय किया है. मैं कहूंगा कि इन लोगों ने आपराधिक कृत्य किया है. 140 करोड़ का इतना बड़ा देश, भारत को जो स्पीड चाहिए, जो स्केल चाहिए वो एकमात्र भारतीय जनता पार्टी की सरकार ही दे सकती है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, ‘कांग्रेस हर दिन 12 किलोमीटर ही हाइवे बनवा पाती थी, जबकि मोदी सरकार हर रोज करीब 30 किलोमीटर हाइवे बनवा रही है. कांग्रेस 60 साल में ज्यादा से ज्यादा 70 एयरपोर्ट बनवा पाई थी, मोदी ने 10 साल में 70 नए एयरपोर्ट बनाकर जोड़ दिया. कांग्रेस 60 साल में 380 मेडिकल कॉलेज बनवा पाई, जबकि मोदी ने सिर्फ 10 साल में सवा तीन सौ से ज्यादा नए मेडिकल कॉलेज बनवा दिए.’
पीएम मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस के समय 7 एम्स थे, आज 22 से अधिक एम्स हैं. कांग्रेस के राज में 75 प्रतिशत से ज्यादा लोगों के पास नल कनेक्शन नहीं था, आज 75 प्रतिशत लोगों के घर में नल से जल आ रहा है. कांग्रेस ने 60 साल में 14 करोड़ से भी कम गैस कनेक्शन दिए थे, मोदी ने अपने 10 साल में 18 करोड़ से ज्यादा नए गैस कनेक्शन दिए हैं.’
Tags: 2024 Loksabha Election, Aam aadmi party, All India Congress Committee, Bhartiya Janta Party, Pm narendra modiFIRST PUBLISHED : May 22, 2024, 19:05 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed