यात्रियों की किस्‍मत या फ‍िर अमीरात एयरलाइन का भी हो सकता था US वाला हाल!

Flamingo Hits Aircraft: मुंबई एयरपोर्ट पर लैंडिंग से ठीक पहले राजहंसों का एक झुंड अमीरात एयरलाइंस के विमान की चपेट में आ गया. अब यह घटना राजहंसों की बदकिस्‍मती थी, या फिर सैकड़ों मुसाफिरों की खुशकिस्‍मती. कुछ साल पहले अमेरिका में हुई एक ऐसी घटना के क्‍या हुआ, जानने के लिए पढ़ें आगे... 

यात्रियों की किस्‍मत या फ‍िर अमीरात एयरलाइन का भी हो सकता था US वाला हाल!
Flamingo Hits Aircraft: दुबई से उड़ान भरकर मुंबई पहुंचीं अमीरात एयरलाइंस की फ्लाइट EK-508 की लैंडिंग से ठीक पहले राजहंसों का एक झुंड विमान से आ टकराया. इस घटना में करीब 40 राजहंसों की मौत हो गई. अब इस घटना को राजहंसों की बदकिस्‍मती कहें या फिर अमीरात एयरलाइंस के एयरक्राफ्ट में सवार सैकड़ों मुसाफिरों की अच्‍छी किस्‍मत. यह इस घटना का दूसरा स्‍वरूप क्‍या हो सकता था? इसको समझने के लिए यूएस एयरवेज के एयरक्राफ्ट की हडसन नदी में इमरजेंसी लैंडिंग याद कर लीज‍िए. यहि आपको यह घटना याद नहीं है तो चलिए हम आपको याद दिला देते हैं. 15 जनवरी 2009 को यूएस एयरवेज का एयरक्राफ्ट ने लागार्डिया एयरपोर्ट से डगलस एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरी थी. इस विमान में 150 यात्रियों के अलावा चालक दल के 5 सदस्‍य भी मौजूद थे. टेकऑफ करने के बाद यह विमान करीब 3200 फीट की ऊंचाई पर पहुंचा ही था, तभी हंसों के एक झुंड इस विमान से आकर टकरा गया. इस घटना की वजह से विमान के दोनों इंजन बंद हो गए और विमान की हडसन नदी में वॉटर लैंडिंग कराई गई. गनीमत रही कि इमरजेंसी के दौरान यूएस एयरवेज का यह विमान हडसन नदी के करीब था, नहीं तो हंसों का झुंड 120 परिवारों के लिए हादसे का सबब बन जाता. मुंबई एयरपोर्ट पर बीते दिन यह मामला लगभग यूएस एयरवेज के एयरक्राफ्ट की घटना की जैसी ही है. गनीमत यह थी कि राजहंसों का झुंड विमान से उस वक्‍त टकराया, जब विमान लैंड कर रहा था. मौजूदा जानकारी के अनुसार, इस हादसे में सभी राजहंस विमान की बॉडी से टकराए, जिसकी वजह से विमान जरूर डैमेज हुआ लेकिन यात्री सही सलामत रहे. यह भी पढ़ें: इस शहर से गायब हो रही हैं लोगों की बीवियां और…, थाने में दर्ज हुईं एक-एक कर 14 FIR, जानें क्या है पूरा मामला… इस शहर के सिर्फ एक पुलिस स्‍टेशन में 23 दिनों के भीतर गुमशुदगी के 14 मामले दर्ज किए गए हैं. यानी औसतन हर डेढ़ दिन में गुमशुदगी का एक मामला दर्ज हुआ है. किस शहर के किस थानाक्षेत्र से गायब हो रही हैं लोगों की बीवियां, जानने के लिए क्लिक करें. क्‍या विमान से पक्षी टकराने का है पहला मामला? सीआईएफएफ के पूर्व कमांडेंट हेमेंद्र सिंह के अनुसार, ऐसा नहीं है कि मुंबई एयरपोर्ट पर विमान से पक्षी टकराने का यह पहला मामला है. हां, इस मामले में विमान से टकराने के बाद राजहंस रिहायशी इलाके में आ गिरे, जिसके चलते इस विषय में नई चर्चा खड़ी हो गई. नहीं तो विमान से पक्षियों के टकराने की घटनाओं की बात करे तो बीते वर्ष यानी 2023 में विमान से पक्षी टकराने की कुल 1143 घटनाएं सामने आईं थी, जिसमें सबसे अधिक 169 घटनाएं दिल्‍ली एयरपोर्ट की थीं, जबकि मुंबई एयरपोर्ट पर बर्ड स्‍ट्राइक की करीब 67 घटनाएं थीं. कितना खतरनाक है पक्षी का विमान से टकराना विमानन सुरक्षा से जुड़े वरिष्‍ठ अधिकारी के अनुसार, बर्ड स्‍ट्राइक की घटनाएं ज्‍यादातर टेकऑफ या लैंडिंग के दौरान होती हैं. ज्‍यादातर मामलों में पक्षी या तो विमान की विंड स्‍क्रीन से टकराते हैं, या फिर इंजन में जाकर फंस जाते हैं. विंड स्‍क्रीन में टकराने की वजह से कई बार विंड स्‍क्रीन टूटने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. इंजन में पक्षियों के फंसने की वजह से अक्‍सर इंजन के ब्‍लेड टूट जाते हैं. ऐसी स्थिति में या तो इंजन में आग लग जाती है या फिर काम करना बंद कर देता है. दोनों ही स्थित एयरपोर्ट सिक्‍योरिटी के लिहाज से भयावह हैं. यह भी पढ़ें: बिहार से दुबई जाने को Airport पहुंचा युवक, जैसे ही इमीग्रेशन अफसर को हिंदी में दिया जवाब, हो गया अरेस्‍ट… इमीग्रेशन ब्‍यूरो की जांच के दौरान अफसर ने प्रक्रिया के तहत कुछ सवाल पूर्णिया से आए इस शख्‍स से पूछे. लेकिन जैसे ही इस शख्‍स ने अपने सवाल हिंदी में देना शुरू किया, इमीग्रेशन अधिकारी का माथा ठनक गया. इसके बाद, इस शख्‍स को हिरासत में पूछताछ का क्रम शुरू हुआ. इसके बाद की कहानी जानने के लिए क्लिक करें. विमान की सुरक्षा के लिए बड़ी चुनौती है पक्षी विमानन सुरक्षा से जुड़े वरिष्‍ठ अधिकारी के अनुसार, हर दिन बर्ड हिट के औसतन तीन मामले सामने आ रहे हैं. दिल्‍ली एयरपोर्ट की बात करें तो यहां पर पारिया पतंग, राजहंस, कौआ, कबूतर, बगुला, मराल, गौरैया उल्लू और चमगादड़ फ्लाइट ऑपरेशन के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई हैं. इन पक्षियों से निपटने के लिए एयरपोर्ट पर खासतौर BASHM (बर्ड/एनिमल-एयरक्राफ्ट स्‍ट्राइक हेजार्ड मैनेजमेंट) इंस्‍पेक्‍टर, बर्ड चेजर्स और शार्प शूटर्स की विशेष तौर पर तैनाती की जाती है. इसके अलावा रेडियो टेलेफोनी एण्‍ड स्‍केयरक्रो डिवाइस से लैस फालोमी विहिकिल एयरपोर्ट पर तैनात की गई हैं. विभिन्‍न एयरपोर्ट पर बर्ड स्‍ट्राइक के कुछ मामले  एयरपोर्ट201820192020202120222023कुलदिल्‍ली101976396184169710मुंबई573543609067352अहमदाबाद534057493981319बेंगलुरू391829238676271चेन्‍नई362024324939200हैदराबाद271635323937186कोलकाता272124333145181कोयंबटूर182016202825127भुवनेश्‍वर19810172839121जयपुर161429231719118 Tags: Airport Diaries, Airport Security, Aviation News, Delhi airport, IGI airport, Mumbai airportFIRST PUBLISHED : May 22, 2024, 18:58 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed