MCD Elections: BJP अध्यक्ष नड्डा समेत 4 CM और कई केन्द्रीय मंत्री दिल्ली में आज करेंगे 14 रोड शो
MCD Elections: BJP अध्यक्ष नड्डा समेत 4 CM और कई केन्द्रीय मंत्री दिल्ली में आज करेंगे 14 रोड शो
BJP will show strength in mcd election today: दिल्ली नगर निगम के चुनाव प्रचार के लिए बीजेपी रविवार को अपनी पूरी ताकत झौंकेगी. बीजेपी आज दिल्ली के विभिन्न इलाकों में 14 रोड शो करेगी. इनमें पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा (JP Nadda) समेत चार राज्यों के सीएम, कई केन्द्रीय मंत्री और दिल्ली के बड़े नेता शामिल होंगे. पढ़ें ताजा अपडेट.
दिल्ली. दिल्ली नगर निगम चुनाव का प्रचार (Delhi Municipal Corporation election campaign) अब रफ्तार पकड़ने लग गया है. एमसीडी के इन चुनावों के प्रचार के लिए आज बीजेपी (BJP) पूरे दमखम के साथ दिल्ली की सड़कों पर उतरेगी. इसके तहत बीजेपी दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में 14 रोड शो करेगी. इन रोड शो में बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा समेत पार्टी शासित चार राज्यों के सीएम, कई केंद्रीय मंत्री और पार्टी के पदाधिकारी शामिल होंगे. बीजेपी ने इस रविवार को ‘सुपर संडे’ करार दिया है. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा है कि यह दिल्ली की जनता के सामने ‘भ्रष्ट’ केजरीवाल सरकार को सबक सिखाने का अवसर है.
दिल्ली बीजेपी के महासचिव कुलजीत सिंह चहल ने इसे ‘सुपर संडे’ करार देते हुए कहा कि बताया जेपी नड्डा यहां संगम विहार में प्रचार करेंगे. रविवार को होने वाले इन रोड शो में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावार हरियाणा के सीएम मनोहरलाल खट्टर, असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा, हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर और उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी शामिल होंगे. इनके साथ ही केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, गजेंद्र सिंह शेखावत, हरदीप सिंह पुरी, जितेंद्र सिंह और मीनाक्षी लेखी भी चुनाव प्रचार करेंगे.
दिल्ली के ये बड़े नेता भी उतरेंगे मैदान में आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर) राज्य चुनें उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब दिल्ली-एनसीआर
दिल्ली: रेडिसन ब्लू होटल के मालिक अमित जैन ने की आत्महत्या, सामने आई चौंकाने वाली वजह
बिहार- UP के मरीजों को दिल्ली AIIMS में इलाज कराना हुआ और आसान, OPD कार्ड बनाने के लिए अब लाइन में लगने की जरूरत नहीं!
श्रद्धा की मर्डर मिस्ट्री कितनी सुलझी? दिल्ली-महाराष्ट्र से उत्तराखंड तक सबूत खंगाल रही पुलिस, जानें कहां-क्या हुआ
दिल्ली मेट्रो फेज-4 की इस लाइन पर टनलिंग का काम पूरा, जल्द शुरू होगी यहां मेट्रो सेवाएं
ट्रेड फेयर में जान सकते हैं आयुष के फायदे, आम लोगों के लिए शुरू हो गई एंट्री
दिल्ली: नई आबकारी नीति घोटाला मामले में विजय नायर और अभिषेक बोइनपल्ली की ED रिमांड बढ़ी
Delhi Weather: सर्दी बढ़ी, हवा अभी भी खराब, न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस, जानें रविवार को कैसा रहेगा मौसम
श्रद्धा वालकर हत्याकांड: आफताब के नार्को टेस्ट की तैयारी में जुटी पुलिस, 40 सवालों की लिस्ट रेडी
MCD चुनाव: AAP को घेरने को सुनील बंसल ने बनाया खास 'चक्रव्यूह', दिल्ली में उतरेगी BJP की यह फौज, ऐसा है प्लान
जेल में सत्येंद्र जैन के 'मसाज' पर बवाल! सिसोदिया बोले- मालिश नहीं फिजियोथेरेपी करा रहे, BJP ने कहा- ये ऐशो-आराम है
स्वाद का सफ़रनामा: दिमाग को तेज़ और हड्डियों को मजबूत बनाती है बादाम, इस सूखे मेवे से जुड़ी हैं दिलचस्प बातें राज्य चुनें उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब दिल्ली-एनसीआर
चहल ने बताया कि इन बड़े नेताओं के अलावा पार्टी के दिल्ली सांसद हर्षवर्धन, मनोज तिवारी, रमेश बिधूड़ी, प्रवेश वर्मा, गौतम गंभीर और हंसराज हंस भी रोड शो में शामिल होंगे. बीजेपी प्रवक्ता हरीश खुराना ने कहा कि एमसीडी चुनाव दिल्ली की जनता के सामने केजरीवाल सरकार को सबक सिखाने का अवसर है जो वायु प्रदूषण सहित विभिन्न समस्याओं का समाधान करने में विफल रही है.
चार दिसंबर को डाले जाएंगे वोट
उल्लेखनीय है कि एमसीडी चुनाव के लिए आगामी चार दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. एमसीडी के 250 वार्डों के लिए मतदान होने के बाद 7 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी. चुनाव से 15 दिन पहले बीजेपी के मेगा रोड शो से साफ जाहिर है कि पार्टी इन चुनावों में किसी भी कीमत पर कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है. लिहाजा उसने चुनाव को प्रचार गति देने का निर्णय लिया है. बीजेपी के इस मेगा प्रचार अभियान के बाद आम आदमी पार्टी और कांग्रेस भी चुनाव प्रचार में तेजी आने की उम्मीद जताई जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: BJP, Delhi Elections, Delhi MCD Election 2022, Delhi news, Jp naddaFIRST PUBLISHED : November 20, 2022, 09:45 IST