भतीजे चिराग पासवान से सुलह होगी चाचा पशुपति पारस बोले- जब दिल टूटते हैं

Bihar Politics: बिहार की राजनीति इन दिनों गर्माई हुई है. पशुपति पारस ने बीजेपी के टॉप नेताओं से मुलाकात की है. उन्‍होंने भतीजे चिराग पासवान को लेकर भी बड़ी बात कही है.

भतीजे चिराग पासवान से सुलह होगी चाचा पशुपति पारस बोले- जब दिल टूटते हैं
नई दिल्ली. राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (रालोजपा) के प्रमुख पशुपति कुमार पारस ने रविवार को अपने भतीजे और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के साथ सुलह की किसी भी संभावना से इनकार करते हुए कहा कि अब बहुत देर हो चुकी है. पूर्व मंत्री पशुपति पारस ने कहा कि जब उनके बड़े भाई रामविलास पासवान जीवित थे, तो भाइयों के बीच कोई दरार नहीं थी. चिराग से सुलह की संभावना पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ऐसा कभी नहीं हो सकता; अब वह स्थिति नहीं है. अब बहुत देर हो चुकी है. पशुपति पारस ने भतीजे चिराग को लेकर कहा कि जब पार्टियां टूटती हैं, तो वे एक हो सकती हैं, लेकिन जब दिल टूटते हैं, तो वे नहीं जुड़ सकते. पारस ने कहा कि परिवार एक था और लोक जनशक्ति पार्टी एकजुट थी, लेकिन यह उनका दुर्भाग्य है कि रामविलास पासवान के निधन के बाद परिवार और पार्टी दोनों अलग हो गए. उन्होंने कहा कि पार्टी में विभाजन का कारण सभी जानते हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि करीब तीन हफ्ते पहले उन्होंने पटना में भाजपा की बिहार इकाई के प्रमुख दिलीप जायसवाल से मुलाकात की थी और उसके बाद उन्हें दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने का मौका मिला. Chirag Paswan: चुनाव नतीजों के साथ चाचा का दिल भी पिघला, चिराग पासवान को बताया बड़ा बेटा विधानसभा चुनाव पर चर्चा पशुपति पारस ने बीजेपी के टॉप लीडर्स से मुलाकात पर भी बड़ी बात कही है. उन्होंने बताया कि इस दौरान (बीजेपी नेताओं से मुलाकात) बिहार में 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई. रालोजपा अध्यक्ष ने NDA की एकता पर विपक्ष खासकर राजद नेता तेजस्वी यादव और उनकी बहन रोहिणी आचार्य की टिप्पणियों को खारिज करते हुए कहा कि गठबंधन पूरी तरह से एकजुट है. पारस ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूरे देश के सर्वसम्मत नेता हैं और वह सभी के हितों की बात करते हैं. पशुपति पारस को लेकर बड़ी प्‍लानिंग मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को संतुलित करने के लिए उनके चाचा और पार्टी के दूसरे गुट रालोजपा के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस का कद बढ़ाने की तैयारी हो रही है. रिपोर्ट की मानें तो यदि भाजपा की रणनीति व्यवहार में उतरी तो पारस जल्द ही किसी राजभवन में नजर आएंगे. राजभवन के अलावा उनके लिए दूसरी जगह की भी तलाश हो रही है. यह किसी केंद्रीय आयोग का अध्यक्ष पद हो सकता है, जो केंद्रीय मंत्री के समकक्ष होगा. Tags: Bihar politics, Chirag Paswan, National News, Pashupati ParasFIRST PUBLISHED : September 8, 2024, 20:09 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed