Swine Flu : दिल्ली में मचा हडकंप द्वारका में आया स्वाइन फ्लू का दूसरा मामला
Swine Flu : दिल्ली में मचा हडकंप द्वारका में आया स्वाइन फ्लू का दूसरा मामला
Swine Flu Cases in Delhi: दैनिक कोरोना संक्रमण दर भी 20 फीसदी पहुंच गई है. वहीं, अब स्वाइन फ्लू ने भी दस्तक दे दी है. दिल्ली में स्वाइन फ्लू (Swine Flu) का दूसरा मरीज सामने आया है. इसके बाद दिल्ली सरकार को स्वास्थ्य विभाग इसको लेकर और अलर्ट हो गया है.
दिल्ली सरकार, कोरोना संक्रमण, मंकीपॉक्स, स्वाइन फ्लू, स्वाइन फ्लू का दिल्ली में दूसरा मामला, स्वाइन फ्लू से मौत, स्वास्थ्य समाचार, दिल्ली समाचार, Delhi Government, Corona infection, monkeypox, swine flu, second case of swine flu in Delhi, death due to swine flu, health news, delhi news
नई दिल्ली. दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों कीं संख्या लगातार बढ़ रही है. दैनिक कोरोना संक्रमण दर भी 20 फीसदी पहुंच गई है. वहीं, अब स्वाइन फ्लू ने भी दस्तक दे दी है. दिल्ली में स्वाइन फ्लू (Swine Flu) का दूसरा मरीज सामने आया है. इसके बाद दिल्ली सरकार को स्वास्थ्य विभाग इसको लेकर और अलर्ट हो गया है.
सिर्फ एक वैक्सीन स्वाइन फ्लू सहित चार फ्लू से बचाएगी, जानें टीके का नाम
बताते चलें कि अफ्रीका में तेजी से फैल रहे स्वाइन फ्लू (Swine Flu) से देश की राजधानी दिल्ली भी काफी चिंतित है. दिल्ली जहां पहले ही कोरोना संक्रमण (Corona Virus) से जूझ रही है. ऐसे में अब स्वाइन फ्लू के मामले बढ़ने से जोखिम और बढ़ता नजर आ रहा है. दरअसल, दिल्ली में अचानक सूअरों की मौत होने के कई मामले पिछले दिनों सामने आये थे. महरौली और दक्षिणपुरी इलाके (Dakshinpuri Area) में सूअरों की मौत सबसे ज्यादा रिकॉर्ड की गई थी. वहीं एम्स में भर्ती एक स्वाइन फ्लू मरीज की मौत होने और अब दूसरा मामला दर्ज होने से परेशानी और बढ़ती नजर आ रही है.
स्वास्थ्य विभाग की माने तो दिल्ली सरकार इसको लेकर पूरी तरह से अलर्ट है. स्वाइन फ्लू का जो दूसरा मामला सामने आया है वह आकाश अस्पताल, द्वारका में भर्ती है. स्वास्थ्य विभाग भी इस पर पूरी नजर बनाए हुए है. मामलों में और वृद्धि नहीं हो, इसका भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है.
दिल्ली सरकार की ओर से सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में फिलहाल स्वाइन फ्लू मामलों के लिए छह अस्पतालों 3-3 सरकारी और प्राइवेट में 35 बेड रिजर्व किए हुए हैं. उसी तरह से दिल्ली के छह अस्पतालों में 70 बेड की व्यवस्था मंकीपॉक्स के मरीजों के लिए रिजर्व की हुई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Delhi Government, Delhi Hospital, Delhi News Alert, Health News, Swine fluFIRST PUBLISHED : August 17, 2022, 16:14 IST