कारगिल के बाद ऑपरेशन सिंदूर में मिले वॉरटाइम अवॉर्ड 15 को वीर चक्र
GALLANTRY AWARDS: जैसा पहले से ही लग रहा था कि इस बार के गैलेंट्री एवॉर्ड में ऑपरेशन सिंदूर की धूम रहेगी. ऐसा हुआ भी. भारतीय सेना के तीनों अंगो और पैरामिलिट्री ने जिस तरह से सटीक ऑपरेशन को अंजाम दिया वो आज के दौर के वॉरफेयर में नजीर बन गया.
