Opinion: मोदी सरकार ने देश में हवाई यात्रा को सुगम बनाया है

पीएम नरेंद्र मोदी ने 2014 में पद संभालने के बाद घोषणा करते हुए कहा था कि उनका सपना है कि देश में चप्पल पहनने वाला व्यक्ति भी हवाई यात्रा करे. पीएम नरेंद्र मोदी का कहने का तात्पर्य यह....

Opinion: मोदी सरकार ने देश में हवाई यात्रा को सुगम बनाया है
पीएम नरेंद्र मोदी ने 2014 में पद संभालने के बाद घोषणा करते हुए कहा था कि उनका सपना है कि देश में चप्पल पहनने वाला व्यक्ति भी हवाई यात्रा करे. पीएम नरेंद्र मोदी का कहने का तात्पर्य यह था कि हवाई यात्रा सस्ता और सर्व सुलभ हो. इसको लेकर उन्होंने देश में उड़ान योजना की शुरुआत की जिससे देश में एयरपोर्ट और हवाई अड्डे का जाल बिछ सके. अब इसका परिणाम दिख रहा है. इस साल 23 करोड़ से अधिक होगी हवाई यात्रा इस साल भारतीय विमानन कंपनियों की यात्री क्षमता 23 करोड़ से अधिक होने का अनुमान है इसमें पहले 6 महीनों में ही रिकॉर्ड 8 करोड़ लोगों ने हवाई यात्रा कर ली. गौरतलब है कि यह 2014 के मुकाबले दोगुनी है. मार्केट रिसर्च फर्म मोरडोर इंटेलिजेंस का अनुमान है कि 2024 से 2030 के बीच भारतीय एयरलाइंस मार्केट सालाना 11% बढ़ेगा. दुनिया के विस्तार दर से अधिक भारत की विस्तार दर 2005 से 2024 एयरलाइंस इंडस्ट्री भारत में हो रहे विस्तार की तुलना अगर दुनिया के हवाई विस्तार से करे तो भारत ने अपनी तेजी में दुनिया को काफी पीछे छोड़ दिया है. ऑफिशियल एयरलाइन गाइड (ओएजी) के मुताबिक, इन 19 वर्षों में भारतीय विमानन कंपनियों ने सालाना 8.7 – फीसदी क्षमता विस्तार किया जबकि वैश्विक स्तर पर एयरलाइंस ने हर साल 6 फीसदी ही क्षमता बढ़ाई है. नीदरलैंड्स के आईएनजी बैंक एनवी की एक रिपोर्ट कहती है कि भारत ग्लोबल एयरलाइन इंडस्ट्री का पावरहाउस बनने जा रहा है. कंपनियों का भी बढ़ रहा है मुनाफा भारत की सबसे बड़ी घरेलू एयरलाइन को रिकॉर्ड मुनाफा, घाटे से उबरी घरेलू एयरलाइंस मार्केट में 60% से ज्यादा हिस्सेदारी वाली कंपनी इंटरग्लोब एविएशन (इंडिगो) ने वित्त वर्ष 2023-24 में रिकॉर्ड 8,172.5 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया. 2022-23 में कंपनी ने 305.8 करोड़ रुपए का घाटा उठाया था. इस दौरान स्पाइसजेट का घाटा भी 1,503 करोड़ से कम होकर 409.5 करोड़ रह गया. जबकि अन्य कंपनियां शेयर बाजार में लिस्टेड नहीं हैं. भारत की भविष्य में ग्रोथ दुनिया से ढाई गुनी अधिक होने का अनुमान आईएनजी बैंक का मानना है कि अगले 20 साल दुनियाभर की एयरलाइन इंडस्ट्री सालाना 3-4% ही बढ़ेगी. अभी इसकी ग्रोथ 5-6% है. यूरोप में सबसे सुस्त ग्रोथ की आशंका है, लेकिन भारतीय एयरलाइन इंडस्ट्री की ग्रोथ 10% से ऊपर रहेगी जो कि वैश्विक दर से काफी अधिक है. इस विस्तार को बनाए रखने के लिए भारतीय विमानन कंपनियों ने काफी आशान्वित हो कर अपना विस्तार भी किया है और नए ऑर्डर भी दिए हैं. एयर इंडिया, इंडिगो और अकासा एयर ने फरवरी 2023 से लेकर अब तक 16 महीनों में 1,120 विमानों के ऑर्डर दिए हैं. यदि इसमें नैरो-बॉडी एयरक्राफ्ट को शामिल कर लें तो कुल ऑर्डर 1,200 से ऊपर निकल जाएगा. इतने कम समय में इतने ऑर्डर दुनिया में कभी नहीं दिए गए . इसमें इंडिगो ने सबसे अधिक 500, एअर इंडिया ने 470 और अकासा 150 विमानों के ऑर्डर दिए. बीजेपी के युवा नेता मनोज यादव का मानना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास के संकल्पना में देश के अंतिम पायदान पर खड़ा व्यक्ति भी शामिल है. मनोज यादव कहते हैं कि इसके तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभिन्न योजनाओं को लाया वही देश में हवाई क्रांति लाने के लिए उन्होंने उड़ान योजना को लागू किया और देश के विभिन्न हिस्सों में एयरपोर्ट कनेक्टिविटी को बढ़ाया जिससे हवाई उद्योग के साथ-साथ हवाई यात्रियों की संख्या में भी विस्तार हुआ. Tags: PM ModiFIRST PUBLISHED : July 18, 2024, 12:47 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed