थाने पर ही चल गया बुलडोजर सीओ और SDM से हुई नोकझोंक

Siddharthnagar News : सिद्धार्थनगर जिला मुख्यालय स्थित खजुरिया रोड पर सड़क चौड़ीकरण अभियान चलाया. दर्जनों मकानों पर बाबा का बुलडोजर चला. सदर थाने के गेट भी अतिक्रमण की जद में आ रहा था. जैसे ही जेसीबी थाने के गेट पर पहुंची, पुलिसकर्मी वहां पर आ धमके. सीओ अरुणकांत सिंह और एसडीएम उमाशंकर सिंह के बीच तीखी नोंकझोंक हुई. आइये जानते हैं फिर क्या हुआ?

थाने पर ही चल गया बुलडोजर सीओ और SDM से हुई नोकझोंक
सिद्धार्थनगर. उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले के कई स्थानों पर अतिक्रमण को हटाकर सड़कों के चौड़ीकरण का अभियान चल रहा है. कुछ महीनों पहले जिला मुख्यालय की सड़कों का चौड़ीकरण कर नाली का निर्माण कराया गया था. इसी सड़क चौड़ीकरण के अभियान के तहत जिला मुख्यालय पर स्थित खजुरिया रोड कवि चौड़ीकरण किया जा रहा है, जिसको लेकर सदर सीओ, एसडीएम और एडीएम आमने-सामने आ गए. थाने की बाउंड्री और तहसील गेट तोड़ने को लेकर दोनों के बीच तीखी बहस हुई. स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई. अंत में दोनों पक्ष राजी हुए और पहले तहसील का गेट, फिर बाद में थाने की बाउंड्री तोड़ी गई. सिद्धार्थनगर जिला मुख्यालय स्थित खजुरिया रोड पर प्रशानिक अधिकारियों ने सड़क चौड़ीकरण अभियान चलाया. इसी क्रम में अतिक्रमण की जद मे आ रहे दर्जनों पर मकानों बाबा का बुलडोजर चला. तहसील की दीवार को भी बुलडोजर से जमींदोज कर दिया गया. सदर थाने के गेट भी अतिक्रमण की जद में आ रहा था. जैसे ही जेसीबी थाने के गेट पर पहुंची, पुलिस अधिकारी वहां पर आ धमके. पुलिस विभाग के सीओ अरुणकांत सिंह भी मौके पर पहुंचे. थाने की दीवार और गेट तोड़ने का विरोध करने लगे. इस पर एसडीएम उमाशंकर सिंह भड़क गए. दोनों के बीच तीखी नोंकझोंक हुई, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. घटना 24 अगस्त की बताई जा रही है. सीओ अरुण कांत ने एसडीएम से कहा कि वो लिखित में दें कि थाने की दीवार और गेट को क्यों गिराया जा रहा है. पुलिस का कहना था कि यह हमारी संपत्ति है. इस पर एसडीएम उमाशंकर सिंह भड़क गए और बोले- क्या लिखित में दे दूं? हम क्यों नहीं तोड़ेंगे. क्या दिक्कत है आपको? हम बात कर लिए हैं. तहसील की दीवार तोड़ी जा चुकी है. अब आपको क्या आपत्ति है? जो भी होगा, मैं जिम्मेदार रहूंगा.’ इसी बीच, एडीएम ललित मिश्र ने भी सीओ से कहा, ‘आपको अगर आपत्ति है तो ऊपर अधिकरियों से बात करिये. मुझे जिससे बात करनी थी, मैं कर चुका हूं. आप अभी तत्काल बात कर लीजिए. जैसे सबके घरों के आगे के हिस्से टूट रहे हैं, थाने का गेट भी टूटेगा.’ इस पर सीओ ने कहा कि आप लिखकर हमें दे दीजिए. थाने की जिम्मेदारी हमारी है.’ देखते ही देखते लोगों की भारी भीड़ वहां पर जमा हो गई. लोग नारेबाजी करने लगे और प्रशासन पर थाने की दीवार और गेट गिराने का दबाव बनाने लगे. इसी बीच एसडीएम ने एडीएम से कहा कि आप थाने की दीवार गिरा दीजिए. इस पर एडीएम उमाशंकर सिंह ने कहा कि वो तो मैं गिराऊंगा ही.’ बाद में थाने की दीवार और गेट को जेसीबी से जमींदोज कर दिया गया. Tags: Shocking news, Siddharthnagar News, UP newsFIRST PUBLISHED : August 27, 2024, 15:37 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed