UPSC मेंस परीक्षा शुरू एग्जाम में न करें ये गलतियां रिजल्ट से पहले होंगे फेल
UPSC मेंस परीक्षा शुरू एग्जाम में न करें ये गलतियां रिजल्ट से पहले होंगे फेल
UPSC Mains 2024: यूपीएससी मेंस परीक्षा आज यानी 20 सितंबर 2024 से शुरू हो गई है. इस साल 14 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी यूपीएससी मेन परीक्षा दे रहे हैं. यूपीएससी मेंस परीक्षा केंद्र के अंदर एक छोटी सी गलती भी आपको एग्जाम सेंटर से बाहर कर सकती है. आप चाहे जिस शिफ्ट में भी सरकारी परीक्षा दे रहे हों, कुछ बातों का ख्याल जरूर रखें.
नई दिल्ली (UPSC Mains 2024 Exam Date). यूपीएससी मेंस परीक्षा शुरू हो गई है. देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में शामिल यह सरकारी भर्ती परीक्षा 20 से 29 सितंबर 2024 के बीच होगी. यूपीएससी मेन 2024 परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी एडमिट कार्ड में अपनी शिफ्ट टाइमिंग और एग्जाम सेंटर की डिटेल्स चेक कर सकते हैं. यूपीएससी मेंस परीक्षा केंद्र के अंदर या बाहर एक छोटी सी गलती भी आपका एक साल बर्बाद कर सकती है.
यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा में सफल हुए कैंडिडेट्स 20 से 29 सितंबर 2024 के बीच यूपीएससी मेन परीक्षा देंगे. यूपीएससी मेंस परीक्षा 2024 से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स संघ लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर चेक कर सकते हैं. यूपीएससी परीक्षा देने वाले कैंडिडेट्स के लिए कई गाइडलाइंस शेयर की गई हैं. आप किसी भी शिफ्ट में परीक्षा दे रहे हों, यूपीएससी दिशा-निर्देशों का खास ख्याल रखना जरूरी है.
UPSC Mains Exam 2024: यूपीएससी मेंस परीक्षा कितने बजे होगी?
यूपीएससी मेंस परीक्षा 20 सितंबर से शुरू होकर 29 सितंबर 2024 तक चलेगी. यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जा रही है. यूपीएससी मेन परीक्षा की पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक चलेगी. यूपीएससी मेन परीक्षा केंद्र जाने से पहले सभी गाइडलाइंस नोट कर लें.
यह भी पढ़ें- यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा रिजल्ट कब आएगा? सफल कैंडिडेट्स क्या करेंगे?
UPSC Main Exam Guidelines: भूलकर भी न ले जाएं ये चीजें
1- यूपीएससी कैंडिडेट्स को एग्जाम सेंटर के अंदर मोबाइल फोन या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लेकर जाने की अनुमति नहीं है. स्विच्ड ऑफ फोन भी साथ न लेकर जाएं.
2- किसी भी तरह का प्रोग्रामिंग डिवाइस, स्टोरेज डिवाइस (पेन ड्राइव, हार्ड डिस्क, मेमोरी कार्ड), स्मार्ट वॉच, कैमरा और ब्लूटूथ डिवाइस लेकर न जाएं.
3- किताबें और बैग जैसी लेकर जाने की भी अनुमति नहीं है.
4- माचिस, सिगरेट लाइटर जैसी ज्वलनशील चीजें भी प्रतिबंधित हैं.
5- यूपीएससी एग्जाम सेंटर के अंदर कोई कीमती चीज लेकर न जाएं. अंगूठी, चेन, ब्रेसलेट आदि घर में छोड़कर जाएं.
यह भी पढ़ें- साल में 2 बार होगी CBSE बोर्ड परीक्षा? जल्द आएगा शेड्यूल, देखें लेटेस्ट अपडेट
UPSC Mains Exam 2024: साथ ले जाने वाले सामान की चेकलिस्ट
1- उम्मीदवारों को ई-एडमिट कार्ड, पेन, पेंसिल, फोटो आईडी प्रूफ और फोटोज आदि परीक्षा केंद्र पर ले जाने की अनुमति है. ई-एडमिट कार्ड के बिना किसी को भी एंट्री नहीं मिलेगी.
2- यूपीएससी मेन परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले एंट्री बंद कर दी जाएगी. इसलिए टाइम मैनेजमेंट का खास ध्यान रखें.
Tags: Civil Services Examination, Competitive exams, UPSC, Upsc examFIRST PUBLISHED : September 20, 2024, 10:06 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed