खास है दूल्हे अनंत अंबानी को ले जाने वाली कार 3 फॉर्च्यूनर खींचने का दम
खास है दूल्हे अनंत अंबानी को ले जाने वाली कार 3 फॉर्च्यूनर खींचने का दम
Rolls Royce Cullinan : अनंत अंबानी आज दूल्हा बनकर जिस कार में बैठकर शादी के मंडप तक पहुंचे हैं, उसकी तस्वीरें देख सभी के मन में इस कार के बारे में जानने की इच्छा है. हम आपको बता दें कि इसकी ऑन रोड कीमत भारत में करीब 8 करोड़ रुपये है.
हाइलाइट्स अनंत अंबानी रॉल्स रॉयस कुलियन ब्लैक बैज से मंडप तक पहुंचे. यह 5 सीटर एसयूवी का सिर्फ एक ही वैरियंट लांच किया गया है. रॉल्स रॉयस ने कार की अधिकतम स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटे बताई है.
नई दिल्ली. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शाही शादी पर पूरी दुनिया की निगाहें हैं. शादी में शरीक होने दुनियाभर से मशहूर हस्तियों का जमावड़ा आज मुंबई में लगा. बड़ी-बड़ी हस्तियों के बीच एक बार ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. अनंत अंबानी को शादी के वेन्यू जियो वर्ल्ड सेंटर तक ले जाने वाली इस कार को भी दुल्हन की तरह सजाया गया था. इस कार जितनी खूबसूरती से सजाया गया है, इसकी खासियत और फीचर भी उतने ही खूबसूरत हैं. फूलों से सजी इस कार को देख अगर आप भी अंदाजा लगा रहे कि आखिर यह कौन सी कार है तो हम कंफ्यूजन दूर कर देते हैं.
अनंत अंबानी जिस कार से शादी के मंडप तक पहुंचे हैं वह रॉल्स रॉयस कुलियन ब्लैक बैज (Rolls Royce Cullinan) है. यह 5 सीटर एसयूवी का सिर्फ एक ही वैरियंट लांच किया गया है. यह कार भारत में 11 रंगों में आती है, लेकिन सबसे ज्यादा पसंद ब्लैक कलर की जा रही है. कार के अंदर का फीचर भी काफी शानदार है. यह कार सिर्फ पेट्रोल वैरियंट में ही आती है.
ये भी पढ़ें – सस्ते कर्ज पर गवर्नर ने साफ कर दी तस्वीर! बताया क्या है लाखों की खुशी में रोड़ा, कब तक घटाएंगे ब्याज
कितनी है स्पीड और माइलेज
रॉल्स रॉयस ने इस कार की अधिकतम स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटे बताई है. चूंकि इसमें काफी पॉवरफुल इंजन का इस्तेमाल किया जाता है, लिहाजा इसकी माइलेज महज 6.6 किलोमीटर प्रति लीटर बताई जाती है. कार में सिर्फ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन यूज किया जाता है, जिसका मतलब है कि इसमें मैनुअल गियर नहीं होता है. आपको बता दें कि इस एसयूवी में कुल 8 एयरबैग आते हैं.
कितनी ताकतवर है गाड़ी
इस एसयूवी में कंपनी 6,749 सीसी का ताकतवर इंजन इस्तेमाल करती है. यह 563 बीएचपी की पॉवर और 850 एनएम का टॉर्क जेनरेट करती है. इस लिहाज से देखा जाए तो यह कार फॉर्च्यूनर के मुकाबले करीब 3 गुना ज्यादा ताकतवर है. फॉच्यूर्नर का इंजन 201 बीएचपी की पॉवर जेनरेट करता है.
कितनी है इसकी कीमत
रॉल्स रॉयस कुलियन ब्लैक बैज की कीमत देखें तो दिल्ली में इसकी एक्स शोरूम कीमत 6.95 करोड़ रुपये है. इसकी ऑन रोड प्राइस दिल्ली में 7.99 करोड़ रुपये है तो मुंबई में यह 8.20 करोड़ रुपये में आती है. यह कार 5,345 मिलीमीटर लंबी, चौड़ाई 2000 मिलीमीटर और ऊंचाई 1,835 मिलीमीटर है.
Tags: Anant Ambani, Anant Ambani Radhika Merchant Wedding Celebrations, Business newsFIRST PUBLISHED : July 12, 2024, 18:26 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed