स्मृति ईरानी को ट्रोल करने वालों पर बरसे राहुल गांधी बोले- इंसल्ट करना
Rahul Gandhi News Update: लोकसभा चुनावों में हार का सामना करने के बाद बार बार ट्रोल होने वालीं स्मृति ईरानी के बचाव में राहुल गांधी सामने आए हैं. राहुल गांधी ने कहा कि जो लोग दूसरी की इंसल्ट करते हैं....
बाद में राहुल गांधी की इस पोस्ट पर कड़क प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी की आईटी विंग के प्रभारी अमित मालवीय ने कांग्रेस नेता को आड़े हाथों लिया और उनके संदेश को ‘कपटपूर्ण’ कहा. उन्होंने लिखा कि यह अब तक का सबसे कपट से भरा संदेश है. कांग्रेस नेताओं को भेड़ियों के झुंड की तरह उस महिला पर हमला करने के बाद जिसने उन्हें अमेठी में हराया और उनके अहंकार को चूर-चूर कर दिया, यह (मेसेज) काफी बढ़िया है. यह सब बकवास कुछ नहीं कर सकती. सच तो यह है कि श्रीमती स्मृति ईरानी ने बालक बुद्धि को अमेठी छोड़ने के लिए मजबूर किया.
This is the most disingenuous message, ever. After unleashing Congress leaders, like a pack of wolves, on the woman who defeated him in Amethi and smashed his arrogance to smithereens, this is rich. All this gibberish doesn’t take away from the fact that Smt Smriti Irani forced… https://t.co/cMo0IuU4FR
— Amit Malviya (@amitmalviya) July 12, 2024
पूर्व महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने इस सप्ताह की शुरुआत में 28 तुगलक क्रिसेंट में बने अपने सरकारी यानी आधिकारिक बंगले को खाली कर दिया था. पिछले दस वर्षों से वह कई प्रमुख मंत्रालयों का कार्यभार संभाल रही थीं. लोकसभा चुनाव 2024 में हार के बाद पहली प्रतिक्रिया में ईरानी ने हार स्वीकार करते हुए विजयी प्रतिद्वंद्वी किशोरी लाल शर्मा को जीत की बधाई दी थी.
उन्होंने कहा था कि मैं उन सभी बीजेपी पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों के प्रति आभार व्यक्त करती हूं जिन्होंने अत्यंत समर्पण और निष्ठा के साथ निर्वाचन क्षेत्र और पार्टी की सेवा में काम किया है. आज मैं पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की आभारी हूं कि उनकी सरकार ने 30 साल के पेंडिंग कामों को सिर्फ 5 साल में पूरा किया है.
Tags: Rahul gandhi, Rahul gandhi tweet, Smriti Irani