पैसेंजर गुपचुप कर रहा था ये काम एयर होस्टेस को लगी भनक FIR दर्ज
पैसेंजर गुपचुप कर रहा था ये काम एयर होस्टेस को लगी भनक FIR दर्ज
कैबिन क्रू को प्लेन में संदिग्ध गतिविधि का शक हुआ. उन्होंने पैसेंजर्स से पूछताछ शुरू की. अंत में वो आरोपी शख्स तक पहुंच ही गए. पायलट को मामले की जानकारी दी गई. प्लेन लैंड होते ही उसे हिरासत में ले लिया गया.
हाइलाइट्स इंडिगो की एयरलाइंस कोयंबटूर से मुंबई जा रही थी. उड़ान के दौरान अचानक विमान में धुआं फैलने लगा. प्लेन लैंड होते ही युवक को हिरासत में ले लिया गया.
मुंबई. बीते मंगलवार को इंडिगो के विमान में बीच आसमान में कुछ ऐसा हुआ, जो शायद ही कभी किसे ने देखा और सुना हो. युवक ने कुछ ऐसा कर दिया, जिससे विमान में अफरातफरी की स्थिति पैदा हो गई. सबसे पहले एयर होस्टेस को इस घटना की भनक लगी. मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत ही पायलट को इसकी जानकारी दी गई. पायलट ने इमरजेंसी बटन दबाते हुए ग्राउंड स्टाफ को इसकी जानकारी दी. प्लेन के मुंबई में लैंड होते ही युवक को अरेस्ट कर लिया गया.
इंडिगो की ये एयरलाइंस मंगलवार रात को कोयम्बटूर से मुंबई आ रही थी. रात करीब 9 बजे सीनियर कैबिन क्रू मेंबर ने यह महसूस किया कि प्लेन के अंदर धुआं नजर आ रहा है. देखते ही देखते ये बढ़ता जा रहा है. उन्होंने कुछ पैसेंजर्स से धुएं के संबंध में पूछताछ की. कुछ लोगों ने उन्हें बताया कि ये पीछा की सीट से आ रहा है. कई लोगों से बातचीत के बाद अंत में कैबिन क्रू के सदस्य अंत में आरोपी कनिष्कसिंह राजपूत तक पहुंच गए. जांच के दौरान पता चला कि वो प्लेन में ई-सिगरेट पी रहा था. उसने ई-सिगरेट पीने के बात कबूल भी कर ली. तुरंत ही उससे ई-सिगरेट छीन ली गई.
यह भी पढ़ें:- आपने LG को क्यों नहीं बताया ऐसा नहीं कर सकते… सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को जमकर झाड़, क्या है मामला?
पायलट को घटना की जानकारी दी गई. जिसके बाद ग्राउंड स्टाफ और सुरक्षा एजेंसियों को भी घटना की जानकारी दे दी गई. मुंबई में प्लेन के लैंड होते ही राजपूत को हिरासत में ले लिया गया. जांच के बाद उसे एयरपोर्ट पुलिस के हवाले कर दिया गया. जिसके बाद उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं और एयरक्राफ्ट रूल्स के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया. मामले की आगे जांच की जा रही है.
Tags: Aviation News, Indigo Airlines, Mumbai NewsFIRST PUBLISHED : July 12, 2024, 18:20 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed