UPSC में नॉन क्रीमी लेयर क्या है IAS पूजा खेडकर ने इसका फायदा कैसे उठाया

UPSC Reservation Policy: महाराष्ट्र की ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर चर्चा में हैं. उन पर आईएएस प्रोबेशन पीरियड में कई तरह की सुविधाएं मांगने का आरोप लगाया गया है. सिर्फ यही नहीं, जांच में यह भी सामने आया है कि उन्होंने यूपीएससी रिजर्वेशन पॉलिसी का लाभ उठाने के लिए नकली सर्टिफिकेट जमा किए थे. जानिए नॉन क्रीमी लेयर क्या है, जिसका जिक्र आईएएस पूजा खेडकर के यूपीएससी फॉर्म में था.

UPSC में नॉन क्रीमी लेयर क्या है IAS पूजा खेडकर ने इसका फायदा कैसे उठाया
नई दिल्ली (UPSC Reservation Policy). संघ लोक सेवा आयोग सिविल सर्विस परीक्षा को देश की सबसे कठिन परीक्षा माना जाता है. यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा में सभी वर्गों के कैंडिडेट्स को समान अवसर उपलब्ध करवाने के लिए रिजर्वेशन पॉलिसी बनाई गई है. इसके तहत विभिन्न वर्गों के उम्मीदवारों को कास्ट व आय प्रमाण पत्र जमा करने पर कुछ छूट दी जाती है. महाराष्ट्र की ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर ने भी यूपीएससी फॉर्म में नॉन क्रीमी लेयर ओबीसी होने का जिक्र किया था. यूपीएससी 2022 बैच की ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर चर्चा में हैं. वह महाराष्ट्र कैडर की अधिकारी हैं. उन्होंने यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा 2021 में 841वीं रैंक हासिल की थी (Pooja Khedkar IAS). उन पर कई आरोप लगाए हैं. उनमें से एक है कि उन्होंने यूपीएससी रिजर्वेशन पॉलिसी का गलत फायदा उठाया. पूजा खेडकर संपन्न परिवार से ताल्लुक रखती हैं. इसके बावजूद उन्होंने खुद को नॉन क्रीमी लेयर का बताते हुए इस आरक्षण का लाभ उठाकर सरकारी नौकरी हासिल की. Pooja Khedkar IAS News: पूजा खेडकर के फर्जीवाड़े का खुलासा UPSC सिविल सर्विसेज परीक्षा क्वॉलिफाई करने के लिए आईएएस पूजा खेडकर ने दिव्यांगता और नॉन क्रीमी लेयर का सर्टिफिकेट जमा किया था (Non Creamy Layer OBC). लेकिन यहां सवाल यह है कि जिस कैंडिडेट के पिता की संपत्ति 40 करोड़ रुपये हो तो क्या उसे ओबीसी नॉन क्रीमी लेयर में रखा जा सकता है? आईएएस पूजा खेडकर की खुद की संपत्ति भी करोड़ों में है. वह ऑडी में सफर करती हैं और इनके परिवार की प्रॉपर्टी भी चर्चा में है. यह भी पढ़ें- UPSC में किसे और कितना कोटा मिलता है? ट्रेनी IAS पूजा खेडकर की होगी जांच Non Creamy Layer UPSC: क्रीमी लेयर और नॉन क्रीमी लेयर क्या हैं? सरकारी नौकरी और शिक्षण संस्थानों में ओबीसी कैंडिडेट्स के लिए 27% आरक्षण रखा गया है. इसका लाभ उठाने के लिए सरकार ने कुछ नियम बनाए हैं. ओबीसी वर्ग का हर उम्मीदवार इसका फायदा नहीं उठा सकता है. ओबीसी कैंडिडेट्स को 2 लेयर यानी क्रीमी और नॉन क्रीमी लेयर में बांटा गया है. सरकार के नियमों के अनुसार, सिर्फ नॉन क्रीमी ओबीसी कैंडिडेट को ही आरक्षण मिलता है. पूजा क्रीमी लेयर ओबीसी कैंडिडेट हैं. इसीलिए उनकी पात्रता पर सवाल खड़े हो गए हैं. यह भी पढ़ें- अनंत अंबानी की दुल्‍हनिया ने कहां तक की है पढ़ाई? बिजनेस में भी हैं स्टार UPSC Reservation Policy: यूपीएससी रिजर्वेशन पॉलिसी में क्रीमी लेयर ओबीसी क्या है? अगर किसी परिवार की सालाना इनकम 8 लाख रुपये से ज्यादा है तो उसे क्रीमी लेयर की श्रेणी में रखा जाता है. इनकी आय में सैलरी और कृषि से होने वाली कमाई शामिल नहीं है. वहीं, अगर किसी परिवार की सालाना इनकम 8 लाख रुपये से कम है तो उसे नॉन क्रीमी लेयर की श्रेणी में रखा जाता है (UPSC Non Creamy Layer). यूपीएससी में क्रीमी लेयर ओबीसी कैंडिडेट को आरक्षण की सुविधा नहीं दी जाती है. अगर ओबीसी कैंडिडेट के परिवार में से कोई राष्ट्रपति, उप-राष्ट्रपति, उच्चतम एवं उच्च न्यायालय के जज, संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष और सदस्य, राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष और सदस्य, नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक और मुख्य निर्वाचन आयुक्त जैसी सरकारी नौकरी में है तो इन्हें क्रीमी लेयर कैटेगरी में रखा जाएगा (UPSC Creamy Layer). PSUs, यूनिवर्सिटीज, बैंक, बीमा कंपनियों के अधिकारी, डॉक्टर, इंजीनियर, किसी सेवा या निजी कंपनी में अधिकारी, सेना में कर्नल या उससे ऊपर की रैंक का अधिकारी या वायुसेना, नौसेना और पैरामिलिटरी में समान रैंक के अधिकारी को क्रीमी लेयर में गिना जाता है. अगर इन उम्मीदवारों के परिवार का शहर में अपना घर, अच्छी इनकम और जमीन है तो उन्हें ओबीसी आरक्षण नहीं दिया जाता है. यह भी पढ़ें- इस राज्य ने जारी किया सिविल सेवा परीक्षा परिणाम, 4960 उम्मीदवार सफल Pooja Khedkar IAS Net Worth: पूजा खेडकर की संपत्ति कितनी है? पूजा खेडकर ने खुद को नॉन क्रीमी लेयर ओबीसी कैंडिडेट बताया है जबकि यूपीएससी में ओबीसी वालों को यह रिजर्वेशन दिया ही नहीं जाता है. उनकी संपत्ति 17 करोड़ रुपये के लगभग है. उनके पास ऑडी कार है. उनके पिता की संपत्ति करीब 40 करोड़ रुपये है. वह कई प्रॉपर्टीज के मालिक भी हैं. कृषि से भी अच्छी-खासी आय हो जाती है. ऐसे में आईएएस पूजा खेडकर नॉन क्रीमी लेयर के तहत आरक्षण का फायदा उठाने के पात्र नहीं हैं. Tags: OBC Reservation, Reservation news, UPSC, Upsc examFIRST PUBLISHED : July 12, 2024, 18:15 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed