एक पल की लापरवाही और छिन गई दो जिंदगियां वंदे भारत एक्सप्रेस से दर्दनाक मौत

बेंगलुरु में वंदे भारत एक्सप्रेस की चपेट में आकर दो नर्सिंग स्टूडेंट्स की मौत हो गई. दोनों साप्तगिरी कॉलेज के स्टूडेंट्स थे. पुलिस ने UDR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. साथ हीं परिजनों को सूचना दे दी गई है. हादसे के बाद दोनों शवों को एमएस रामैया अस्पताल भेजा गया है.

एक पल की लापरवाही और छिन गई दो जिंदगियां वंदे भारत एक्सप्रेस से दर्दनाक मौत