दिल्लीवालों संभाल लो अपने बच्चों को नए साल के जश्न में नास कर देगा यह नशा
दिल्लीवालों संभाल लो अपने बच्चों को नए साल के जश्न में नास कर देगा यह नशा
नए साल के जश्न से पहले दिल्ली पुलिस ने नशा कारोबारियों पर जबरदस्त एक्शन शुरू कर रखा है. इसी कड़ी में सोमवार को क्राइम ब्रांच ने यूपी के दो सगे भाइयों सुफियान औ रिहान को आईएसबीटी के पास से गिरफ्तार किया है.
नई दिल्ली. अगर आप दिल्ली-एनसीआर में रह रहे हैं और नए साल का जश्न घर से बाहर मनाने का प्लान बना रहे हैं तो थोड़ा सावधान हो जाएं. खासकर, दिल्लीवालों अगर आपका बेटा, भाई, पति या फिर कोई नजदीकी रिश्तेदार होटल, डिस्को, रेस्टोरेंट या बार में जाने के लिए अभी से ही जिद कर रहा है तो उसपर थोड़ा नजर रखें. क्योंकि, इस बार नए साल के जश्न से पहले दिल्ली पुलिस नशे के कारोबार से जुड़े गिरोहों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है. दिल्ली पुलिस ने बीते कुछ दिनों में कई लोगों को गिरफ्तार किया है, जो नए साल के जश्न में नशा का खेप अलग-अलग होटलों, बार, रेस्टोरेंट और पब में खपाने की तैयारी में लगे थे.
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सोमवार को भी बड़ा पर्दाफाश किया है. क्राइम ब्रांच ने यूपी के दो सगे भाई रिहान और सुफियान को गिरफ्तार किया है. दोनों की गिरफ्तारी से दिल्ली पुलिस को बड़ा सुराग हाथ लगा है. रिहान और सुफियान के पास से 24 किलो गांजा बरामद हुआ है. देवबंद सहारनपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला दोनों भाई नए साल में दिल्ली के युवाओं को नशे में झोंकने का प्लान बना रखा था, लेकिन दिल्ली पुलिस ने दोनों को बड़ी चालाकी से आईएसबीटी के पास से गिरफ्तार कर लिया है.
दिल्ली पुलिस ने ऐसे की गिरफ्तारी
दिल्ली पुलिस ने दोनों की गिरफ्तारी कश्मीरी गेट बस स्टैंड के पास नजाद फ्लाईओवर के पास की है. दिल्ली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गांजा की बड़ी खेप आने वाली है. दिल्ली पुलिस उस स्थान पर पहुंची और जाल बिछाकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया. दिल्ली के कश्मीरी गेट बस स्टैंड, लाला हरदेव सहाय मार्ग, युधिष्ठिर सेतु के पास, पैट्री आईएसबीटी के पास गिरफ्तारी हुई. दोनों शख्स किसी का इंतजार करते दिखे. उनमें से एक व्यक्ति अपने दाहिने हाथ में लाल ट्रॉली बैग पकड़े हुए था, जबकि दूसरे ने अपने दाहिने कंधे पर एक काला रकसैक बैग लटका रखा था. इसके बाद मुखबिर ने टीम को संकेत दिया कि यही दोनों शख्स है. फिर पुलिस ने दोनों को दबोच लिया. दोनों के पास से 24 किलो गांजा मिला.
दोनों पर नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट, 1985 के तहत एक मामला एफआईआर दर्ज किया गया है. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. बता दें कि सुफियान ने देवबंद सरकारी स्कूल से 9वीं क्लस तक पढ़ा है. वहीं, रिहान ने देवबंद सरकारी स्कूल से तीसरी कक्षा तक की शिक्षा पूरी की. अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए सुफियान ने पहले वेल्डर का काम किया, लेकिन वेल्डिंग से होने वाली आय उनके खर्चों को पूरा करने के लिए पर्याप्त नहीं था. नतीजतन, उसने गांजा सप्लाई करना शुरू कर दिया. इस अवैध गतिविधि से होने वाली आकर्षक कमाई से प्रेरित होकर उसने अपने भाई रिहान को इस धंधे में शामिल कर लिया.
Tags: Delhi Crime News, Delhi policeFIRST PUBLISHED : December 23, 2024, 14:17 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed