सस्‍ती दवाओं के चक्‍कर में इधर-उधर न भागें पकड़ा गया ऐसा खेल जो ले लेगा जान

सस्‍ती दवाओं के चक्‍कर में अगर आप दिल्‍ली के भागीरथ पैलेस, दर‍ियागंज जैसे मार्केट की ओर भाग रहे हैं, तो संभलकर. क्राइम ब्रांच ने दो दवाओं की दुकान पर करोड़ों रुपये की कई अंतरराष्‍ट्रीय ब्रांड की नकली कैंसर और डायबिटीज दवाएं जब्त की हैं.

सस्‍ती दवाओं के चक्‍कर में इधर-उधर न भागें पकड़ा गया ऐसा खेल जो ले लेगा जान
अगर आप सस्‍ती दवाओं के चक्‍कर में इधर-उधर भागते हैं, तो संभल जाएं. दिल्ली में नकली और प्रतिबंधित जीवन रक्षक कैंसर दवाओं के अंतरराज्यीय ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. क्राइम ब्रांच ने विदेशी सप्लायर समेत 4 ड्रग तस्कर पकड़े हैं. विदेश में बैठा सरगना ये सारा नेटवर्क ऑपरेट कर रहा था और लोगों की जान का दुश्मन बना हुआ है. ग‍िरफ्तार लोगों में दवाओं के निर्माता, थोक विक्रेता, खुदरा विक्रेता और फार्मासिस्ट शामिल हैं. क्राइम ब्रांच के मुताबिक, साइबर सेल की टीम ने नकली और अपंजीकृत लाइफ सेविंग मेडिसिन बनाने और बेचने वाले ग‍िरोह को दबोचा है. इनसे करोड़ों रुपये की कई अंतरराष्‍ट्रीय ब्रांड की नकली कैंसर और डायबिटीज की दवाएं जब्त की गईं हैं. सीरिया निवासी एक अंतर्राष्ट्रीय ड्रग सप्लायर को भी गिरफ्तार किया गया है, जो तुर्की, मिस्र और भारत के बीच दवाओं की सप्लाई को अंजाम देता था. जब्‍त की गई दवाएं भारत में प्रतिबंधित थीं. कई तो इनमें नकली थीं, जिन्‍हें खाने से जान भी जा सकती है. बेच रहे थे नकली दवाएं दिल्‍ली पुल‍िस को सूचना मिली थी कि दिल्ली-एनसीआर के इलाके में कुछ दवा विक्रेता और थोक विक्रेता अवैध रूप से नकली दवाएं बेच रहे हैं. इनमें OPDIVO/OPDYTA (BMS कंपनी), रेवोलेड (नोवार्टिस कंपनी), कीट्रुडा (MSD मर्क), एर्बिटक्स (मर्क केजीजीए), ओज़ेम्पिक (नोवो नॉर्डिस्क कंपनी), लेनविमा (ईसाई कंपनी) जैसी दवाएं शामिल हैं. असली दवा की आड़ में नकली और अपंजीकृत दवाओं की आपूर्ति की जा रही है. इसके बाद स्‍पेशल इन्‍वेस्टिगेशन टीम बनाई गई. सस्‍ती दवाओं के ल‍िए मशहूर भागीरथ पैलेस में श्री राम इंटरनेशनल ट्रेडर्स पर छापा मारा. यहां लगभग 1.5 करोड़ रुपये की ऐसी दवाएं मिलीं, जिन्‍हें जब्‍त कर लिया गया. पता चला क‍ि यहां नकली और अपंजीकृत दवाएं बेची जा रही थीं. तुर्की, मिस्र से दवाएं लाकर बेच रहे इसके बाद दरियागंज में टेरी व्हाइट लाइफ केयर पर छापेमारी की गई. यहां 2.5 करोड़ रुपये की नकली और अपंजीकृत जीवनरक्षक दवाएं मिलीं. ज्‍यादातर ऐसी दवाएं बाहर से मंगाई गई थीं. इन्‍हें भारत में बेचने की इजाजत नहीं थी. जांच में पता चला क‍ि विदेशी नागरिकों की मिलीभगत से यह सिंडिकेट चलाया जा रहा है. इसके बाद नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन पर जाल बिछाकर पुल‍िस ने सीरिया के रहने वाले मोनिर अहमद को धर दबोचा. उसने बताया क‍ि वह तुर्की, मिस्र से दवाएं लाकर भारत में बेचता है. उसके पास मिस्र और सीरिया के दो पासपोर्ट, दो निवास कार्ड बरामद किए गए हैं. ये भी पता चला क‍ि इस सिंडिकेट का सरगना एक विदेशी नागरिक है और मिस्र से बैठकर सिंडिकेट चला रहा है. दबोचे गए लोगों में मोनिर अहमद के अलावा भागीरथ पैलेस के श्री राम इंटरनेशनल ट्रेडर शॉप का माल‍िक नवीन आर्य, टैरी व्हाइट लाइफ केयर का संचालक सौरभ गर्ग और करण खनेजा शामिल हैं. FIRST PUBLISHED : June 6, 2024, 15:48 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed