मानसून के सीजन में किसान करें नींबू की इन 5 किस्मों की खेती बंपर होगी पैदावार

नींबू हमारे स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है. इसमें कई औषधीय गुण होते हैं. जिसकी बाजार में काफी डिमांड रहती है. रायबरेली के सहायक विकास अधिकारी कृषि दिलीप कुमार सोनी बताते हैं कि मानसून के मौसम में किसान बागवानी की खेती यानी कि नींबू की खेती करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. क्योंकि बाजारों में नींबू की मांग वर्ष के 12 महीने बनी रहती है.

मानसून के सीजन में किसान करें नींबू की इन 5 किस्मों की खेती बंपर होगी पैदावार