फरियादी को दिल दे बैठे DM साहब पुरानी दोस्ती याद आते ही की शादी
फरियादी को दिल दे बैठे DM साहब पुरानी दोस्ती याद आते ही की शादी
Sanjay Kumar Khatri IAS Love Story: हर प्रेम कहानी अपने आप में खास होती है. कुछ प्रेम कहानियां अपनी यूनीकनेस के लिए भी याद की जाती हैं. आईएएस संजय कुमार खत्री की लव स्टोरी भी कुछ ऐसी है. उन्होंने ऑफिस में फरियाद लेकर आई युवती से शादी की थी. बाद में पता चला था कि दोनों एक-दूसरे को कई सालों से जानते थे.
नई दिल्ली (Sanjay Kumar Khatri IAS Love Story). प्रेम कहानी किसी की भी हो, सुनने और पढ़ने में रोचक ही लगती है. कुछ प्रेम कहानियां सालों-दशकों बीत जाने के बाद भी नई सी लगती हैं. कई आईएएस अफसरों ने ट्रेनिंग के दौरान हुई मोहब्बत को ही शादी का जामा पहनाया तो कई ने नौकरी से पहले वाले प्यार को ही नए रिश्ते का नाम दिया. आईएएस संजय कुमार खत्री की लव स्टोरी काफी चर्चित है. उन्होंने उत्तर प्रदेश में गाजीपुर के डीएम पद के दौरान शादी की थी.
फरियादी से प्यार और फिर शादी की वजह से आईएएस संजय कुमार खत्री पर कई संगीन आरोप लगाए गए थे. लेकिन उन्होंने सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था. साल 2023 से संजय कुमार खत्री आईएएस नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक यानी एसीईओ के पद पर हैं (Noida ACEO). संजय कुमार खत्री और उनकी पत्नी विजयलक्ष्मी की लव स्टोरी काफी यूनीक है. यूपीएससी के गलियारों में इसकी अक्सर चर्चा होती है (IAS Love Story in Hindi).
Sanjay Kumar Khatri IAS Biography: एलएलबी के बाद बने आईएएस अफसर
आईएएस संजय कुमार खत्री राजस्थान के बाड़मेर जिले के रहने वाले हैं. उन्होंने 8वीं तक की पढ़ाई गांव से की थी. फिर वह जयपुर शिफ्ट हो गए थे. JRR यूनिवर्सिटी से बीए की डिग्री हासिल करने के बाद उन्होंने राजस्थान यूनिवर्सिटी से एलएलबी किया था. संजय कुमार खत्री ने 2 सालों तक राजस्थान प्रशासनिक सेवा में काम किया था. तब वह पाली और जालोर में पोस्टेड रहे थे. फिर 2009 में हुई यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा में 67वीं रैंक के साथ वह आईएएस अफसर बन गए थे (Sanjay Kumar Khatri IAS Rank).
यह भी पढ़ें- UPSC टॉपर, ट्रेनिंग सेंटर में शुरू हुई लव स्टोरी, हिट है IAS कपल की जोड़ी
Sanjay Kumar Khatri IAS Wife: डीएम की नौकरी में मिली जीवनसंगिनी
संजय कुमार खत्री 27 मार्च 2016 से 07 सितंबर 2017 तक उत्तर प्रदेश के गाजीपुर शहर में डीएम के तौर पर पोस्टेड थे. वहां उनकी मुलाकात विजयलक्ष्मी से हुई थी, जो एक फरियादी के तौर पर अपनी कोई शिकायत लेकर डीएम ऑफिस आई थीं. पहली मुलाकात में यानी एक-दूसरे को देखते ही उन्हें याद आया कि वह यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के दौरान दिल्ली में मिल चुके हैं. इसके बाद गाजीपुर में ही दोनों कई बार मिले और आखिर उन्हें एक-दूसरे से प्यार हो गया.
Sanjay Kumar Khatri IAS Current Posting: शादी के बाद अफसर पर लगे आरोप
आईएएस संजय कुमार खत्री और विजयलक्ष्मी ने ज्यादा देरी न करते हुए अपने रिश्ते को शादी का नाम दे दिया था. इसके बाद संजय कुमार खत्री पर आरोप लगाया गया कि उन्होंने फरियादी से शादी कर ली. लेकिन आईएएस ने इन अफवाहों को खारिज कर बताया था कि वह विजयलक्ष्मी को 7-8 साल पहले से जानते हैं. दरअसल, तब दोनों दिल्ली में रहकर यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे थे. संजय कुमार खत्री यूपीएससी परीक्षा में पास हो गए थे जबकि विजयलक्ष्मी को असफल होने पर गाजीपुर लौटना पड़ा था.
यह भी पढ़ें- ट्रेनिंग में मुलाकात, मसूरी में दे बैठे दिल, बड़ी दिलचस्प है IAS-IPS की कहानी
Tags: IAS Officer, Love Story, Motivational Story, Upsc examFIRST PUBLISHED : December 17, 2024, 16:14 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed