कामकाजी महिलाओं के लिए सुरक्षित शहर कौन आ गई रिपोर्ट दिल्ली-पुणे तो है नहीं!
कामकाजी महिलाओं के लिए सुरक्षित शहर कौन आ गई रिपोर्ट दिल्ली-पुणे तो है नहीं!
Bengaluru is Safest City: 2024 में महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित शहरों का लिस्ट जारी किया गया है. इश लिस्ट में बेगलुरु टॉप पर रहा. चैन्नई और मुंबई ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है, मगर दिल्ली पुणे का रैंक चिंताजनक है. दिल्ली आठवें नंबर पर है. चलिए देखते हैं, वर्किंग महिलाओं के लिए सुरक्षित शहरों की लिस्ट.
हाइलाइट्स भारत में कामकाजी महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित शहर की लिस्ट आ गई है. 25 शहरों का सर्वे किया गया है. 25 शहरों की लिस्ट 16 शहर साउथ इंडिया से हैं.
Bengaluru is Safest City: अक्सर हमारे समाज में महिलाओं की सुरक्षा का सवाल मुंह बाये खड़ी है. अक्सर अखबारों के लड़कियों के साथ छेड़-छाड़ और धिनौनी क्राइम से छपे रहते हैं. हम महिलाओं की प्रगति की प्रगति की बात करते हैं, मगर समाज में उनकी सुरक्षा आज भी सवाल बनी रहती है. हमने अपनी बेटियों और बहनों को पढ़ा लिखा कर समाज की अग्र कड़ी में खड़ा तो कर दिए हैं, अपने घर की सुरक्षीत चार दीवारों से बाहर निकाल कर बड़े हाईटेक शहरों में तो भेज दिया है. मगर, उन शहरों में उनकी सुरक्षा की चिंता बनी रहती है. आज शहरों में क्राइम इतना बढ़ गया है कि कोई भी अनहोनी सुनने के बाद ऐसा लगता है, कहीं हमारी बेटी तो नहीं है ना? आज हम एक ऐसी ही रिपोर्ट के बारे में बात करने जा रहे हैं, जहां 2024 में कामकाजी महिलाओं के लिए भारत के सर्वश्रेष्ठ शहर की रैंकिंग जारी की गई है.
2024 के रिपोर्ट के अनुसार कामकाजी महिलाओं के लिए बेंगलुरु देश का सबसे सुरक्षित शहर है. चेन्नई को पीछे छोड़ते हुए शीर्ष स्थान प्राप्त किया है. ये शहर महिला पेशेवरों के लिए एक समावेशी, सुरक्षित और अनुकूलनीय वातावरण प्रदान करता है. सुरक्षित शहरों की लिस्ट में चेन्नई दूसरे नंबर पर है. वहीं, मुंबई तीसरे स्थान पर और दिल्ली आठवें स्थान पर है. दक्षिण के शहरों ने लैंगिक रुप से बेहतर समाज उच्चतम स्तर प्रदर्शन किया है. इस क्षेत्र के 25 शहरों का सर्वे किया गया है. ये सर्वे वर्क प्लेस कल्चर कंसल्टिंग फर्म ‘अवतार ग्रुप’ द्वारा ‘भारत में महिलाओं के लिए शीर्ष शहर’ किया गया. इस 25 शहरों की सूची में 16 शहर दक्षिण भारत के हैं.
हर मामले में बेंगलुरु का स्तर बेहतर
बेंगलुरु ने महिलाओं के कौशल विकास, रोजगार के अवसरों, बेसिक फैसिलिटिज और देखभाल के लिए क्षेत्रों में हाई स्कोर किया है. मुंबई और बेंगलुरु ने सबसे अधिक अंक प्राप्त किए है. ये शहरें मजबूत जॉब मार्केटऔर स्कील अवसरों की उपलब्धता को दर्शाता है, जबकि चेन्नई और हैदराबाद थोड़ा पीछे रहे.
सुरक्षा के मामले में कौन शहर
सुरक्षा के मामले में, मुंबई और हैदराबाद टॉप पर रहे. उभरते छोटे शहरी केंद्र समूह में, तिरुवनंतपुरम ने गजब का प्रदर्शन किया है. गुरुग्राम ने सबसे कम रेटिंग दर्ज की. महानगरों में हैदराबाद और बेंगलुरु ने बेहतर देखभाल संबंधी बुनियादी ढांचे का प्रदर्शन किया, जबकि गुरुग्राम और कोयंबटूर आश्रितों के लिए अपनी असाधारण सहायता प्रणालियों के लिए सबसे आगे रहे. हैदराबाद हाई बेसिक फैसिलिटी की रेटिंग के साथ टॉप शहर के रूप में उभरा, जबकि मुंबई ने दूसरा स्थान हासिल किया.
120 शहरों का विश्लेषण किया गया
2024 सिटी इंक्लूजन स्कोर मूल्यांकन ने चयनित शहरों का उनके लैंगिक समावेश और न्यायसंगत वातावरण के आधार पर मूल्यांकन किया. अध्ययन में 120 शहरों का विश्लेषण किया गया, जिसमें महिलाओं के लिए समावेशी वातावरण को बढ़ावा देने की उनकी क्षमता को मापा गया.
Tags: Bengaluru NewsFIRST PUBLISHED : January 9, 2025, 10:53 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed