4 साल बाद पाकिस्तान ने तोड़ा सीज फायर सवाल है आखिर क्यों

CHIEF ON PAK: जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाया गया. घाटी में शांति की बयार है. लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनावों में लोगों की भागीदारी ने भी यह संदेश पूरी दुनिया में दिया है, कि पाकिस्तान का कश्मीर को लेकर प्रोपेगांडा झूठा है. गर्मियां आते ही पाकिस्तान फिर अपनी गतिविधियों में मशगूल हो गया. सीमा पार से आतंकियों की घुसबैठ कराने की कोशिशों में तेजी ला रहा है. सेना के सिक्योरिटी ग्रिड इतना मजबूत है कि उसे भेद पाना उसके लिए मुश्किल हो रहा है.

4 साल बाद पाकिस्तान ने तोड़ा सीज फायर सवाल है आखिर क्यों