दिल्ली विधानसभा चुनाव में कितने पाकिस्तानी दे सकते हैं वोट फंसा है एक पेच
दिल्ली विधानसभा चुनाव में कितने पाकिस्तानी दे सकते हैं वोट फंसा है एक पेच
Delhi Chunav 2025: दिल्ली में फरवरी में विधानसभा चुनाव होने हैं. इलेक्शन कमीशन ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं. आने वाले कुछ दिनों में चुनाव के शेड्यूल जारी होने की उम्मीद है.
नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में किसी भी दिन विधानसभा चुनाव की घोषणा हो सकती है. चुनाव आयोग की तरफ से इसकी तैयारियां चल रही हैं. दूसरी तरफ, राजनीतिक दलों ने भी अपने स्तर से चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं. चुनाव प्रचार के साथ ही चुनावी घोषणाएं भी की जा रही हैं. दिल्ली के चुनावी मैदान में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के साथ ही बीजेपी और कांग्रेस मुख्य राजनीतिक दल के तौर पर डटे हुए हैं. इन सबके बीच एक और बड़ा अपडेट सामने आया है. पाकिस्तान में अत्याचार से छुटकारा पाने के लिए भारत पहुंचे दर्जनों पाकिस्तानी हिन्दू शरणार्थियों ने भारत सरकार से बड़ी मांग की है. यदि उनकी डिमांड पूरी होती है तो इस बार के विधानसभा चुनाव में वे भी वोट कर सकेंगे. साथ ही लोकतंत्र के उत्सव में हिस्सा ले सकेंगे. बता दें कि इन पाकिस्तान से आए हिन्दू शरणार्थियों को भारत की नागरिकता दी गई है.
दरअसल, पाकिस्तान से आए हिंदुओं ने सरकार से गुजारिश की है कि उनका इलेक्शन कार्ड या वोटिंग आईडी कार्ड जल्द से जल्द बनाया जाए, जिससे वे भी दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोट डाल सकें. पाकिस्तान से आए लगभग 300 हिंदुओं ने वोटर कार्ड के लिए आवेदन किया है. उन्हें उम्मीद है कि उनका इलेक्शन कार्ड विधानसभा चुनाव से पहले बनकर आ जाएगा और इस बार के चुनाव में वे मतदान कर सकेंगे. बता दें कि ये लोग पाकिस्तान में होने वले अत्याचार से बचकर इंडिया पहुंचे हैं. भारत सरकार ने उन्हें रिफ्यूजी का दर्जा दिया है. ये लोग अब भारत का हिस्सा बनकर रहना चाहते हैं. इसके अलावा देश के डेमोक्रेटिक सिस्टम का हिस्सा भी बनना चाहते हैं. बता दें कि पाकिस्तान से आए इन हिन्दू शरणार्थियों को भारत सरकार ने देश की नागरिकता प्रदान की है.
दिल्ली पुलिस जा रही घर-घर, पूछ रही बस एक बात, मांगी जा रही खास चीज, फिर न चेतावनी और न हिदायत सीधे…
कई लोगों के लिए पहला मौका
पाकिस्तान से आए हिन्दुओं में से तकरीबन 300 लोगों ने वोटर कार्ड बनवाने के लिए आवेदन दिया है. इनमें से कई लोग तो ऐसे हैं जो अपने पूरे जीवन में पहली बार मतदान करेंगे. इसके साथ ही ऐसे लोगों की भी बड़ी संख्या है, जो पाकिस्तान में वोट देते रहे हैं. ये लोग कई साल पहले अपना देश छोड़कर भारत आने की वजह से वोट से वंचित हैं. अब एक बार फिर उन्हें उम्मीद है कि वोटर आईडी कार्ड आने के बाद वे लोकतांत्रिक प्रणाली का हिस्सा बनेंगे और मतदान कर सकेंगे. भारत की नागरिकता मिलने पर पाकिस्तानी हिंदुओं ने मोदी सरकार को धन्यवाद भी दिया है.
Tags: Delhi Elections, Delhi news, Election Commission of IndiaFIRST PUBLISHED : January 1, 2025, 16:33 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed