Almora: सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता 2 अगस्त को सामूहिक रूप से देंगे इस्तीफा जानिए क्या है वजह

Almora News: बायोमेट्रिक के माध्यम से लोगों को राशन मिल रहा है, उसमें उन्हें इंटरनेट का खर्च नहीं दिया जा रहा है. पर्वतीय क्षेत्रों में नेट की सुविधा इतनी ठीक नहीं है, जिस कारण से राशन बांटने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

Almora: सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता 2 अगस्त को सामूहिक रूप से देंगे इस्तीफा जानिए क्या है वजह
रिपोर्ट- रोहित भट्ट अल्मोड़ा. उत्तराखंडके अल्मोड़ा में सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता समिति से जुड़े लोग 2 अगस्त को सामूहिक रूप से इस्तीफा देंगे. सरकारी सस्ते गल्ले के दुकानदारों ने आखिर यह निर्णय क्यों लिया हम आपको बताते हैं. सरकारी राशन दुकानदारों की दो मांगे हैं, उनका कहना है कि सरकार के द्वारा उन्हें जो राशन दिया जाता है, वह तोल के नहीं दिया जाता है. जो राशन 50 किलो का आता है, उसमें सिर्फ 45 से 46 किलो राशन मिलता है. यह राशन पूरा दिया जाए. उनकी दूसरी मांग है कि जो बायोमेट्रिक के माध्यम से लोगों को राशन मिल रहा है, उसमें उन्हें इंटरनेट का खर्च नहीं दिया जा रहा है. पर्वतीय क्षेत्रों में नेट की सुविधा इतनी ठीक नहीं है, जिस कारण से राशन बांटने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. देखा जाए तो अल्मोड़ा जिले में 925 सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान है और जिले भर में करीब डेढ़ लाख लोगों को सरकारी राशन मिलता है.सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता के प्रदेश संयोजक अभय साह ने बताया कि उनकी कई विभिन्न मांगें हैं, इसमें से प्रमुख मांग यह है कि सरकार जो राशन देती है, वो तोल के नहीं देती है. जिस राशन में 50 किलो आना चाहिए उसमें से 45 या फिर 46 किलो ही आता है, जिससे लोगों को राशन देने में असुविधा होती है. वहीं दूसरी मांग यह है कि जो ऑनलाइन के माध्यम से लोगों को राशन बांटा जा रहा है, उसमें विक्रेताओं को इंटरनेट का खर्च नहीं दिया जा रहा है और पर्वतीय क्षेत्रों में नेट नहीं चलने की वजह से लोगों को राशन देने में काफी दिक्कत आती है. दुकानदार दीपक शाह ने बताया कि 26 जुलाई को संगठन की एक बैठक और होनी है, जिसमें तमाम अन्य बिंदुओं पर चर्चा होगी. इस मीटिंग में सभी सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता मौजूद रहेंगे और 2 अगस्त के लिए क्या रणनीति रहेगी, वह तय की जाएगी. अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो वे लोग 2 अगस्त को सामूहिक इस्तीफा देंगे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Almora News, Ration cardFIRST PUBLISHED : July 25, 2022, 16:54 IST