5 सबसे आसान कोर्स 1 की भी कर ली पढ़ाई सेट हो जाएगी लाइफ लाखों में होगी कमाई
5 सबसे आसान कोर्स 1 की भी कर ली पढ़ाई सेट हो जाएगी लाइफ लाखों में होगी कमाई
Easiest Courses in India: 12वीं बोर्ड परीक्षा के बाद बेस्ट कोर्स सेलेक्ट कर पाना आसान नहीं है. कुछ स्टूडेंट्स 12वीं के बाद सबसे कठिन कोर्स में एडमिशन लेते हैं तो कुछ आसान कोर्स ढूंढते हैं. हर कोर्स किसी के लिए आसान तो किसी के लिए कठिन हो सकता है. यह स्टूडेंट की रुचि पर निर्भर करता है कि वह आगे किस स्ट्रीम की पढ़ाई करना चाहता है.
नई दिल्ली (Easiest Courses in India). देश का सबसे आसान कोर्स कौन सा है? इस सवाल का जवाब देना अपने आप में बहुत मुश्किल है. दरअसल, कोई कोर्स किसी के लिए कठिन हो सकता है तो किसी के लिए बहुत आसान भी. पढ़ाई के लिए हर किसी का जज्बा अलग होता है. किसी कोर्स का कठिन या आसान होना भी उसी जज्बे पर निर्भर करता है. इंजीनियरिंग पसंद करने वाले स्टूडेंट्स के लिए बीटेक की पढ़ाई आसान होगी, वहीं दूसरों के लिए इसके बेसिक्स समझना भी मुश्किल होगा.
बीते कुछ सालों में एजुकेशन सिस्टम में काफी बदलाव आया है. अब स्टूडेंट्स स्किल बेस्ड कोर्सेस (Skill Based Courses) की पढ़ाई करने में ज्यादा इंटरेस्ट दिखा रहे हैं. इससे उन्हें अपनी रुचि के सब्जेक्ट में बेहतर मार्क्स हासिल करने में मदद मिलती है. अगर आप पार्ट टाइम या फुल टाइम जॉब के साथ पढ़ाई कर रहे हैं तो किसी आसान कोर्स में एडमिशन लेना बेहतर रहेगा (Easiest Courses in India). जानिए भारत के सबसे आसान कोर्सेस कौन से हैं.
Easiest Courses in India: देश के सबसे आसान कोर्स
देश के सबसे आसान कोर्स कौन से हैं, इसका निर्णय कर पाना अपने आप में काफी कठिन है. फिर भी हम आपको कुछ ऐसे कोर्सेस के बारे में बता रहे हैं, जिनमें आप कम मेहनत के साथ डिग्री या डिप्लोमा हासिल कर सकते हैं-
यह भी पढ़ें- DU ने बदल दिए नियम, अब करनी पड़ेगी डबल मेहनत, बढ़ाए गए पासिंग मार्क्स
1- बैचलर ऑफ आर्ट्स (बीए)- 12वीं के बाद किसी भी कॉलेज या यूनिवर्सिटी के बीए कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं. बीए कोर्स 3 साल का होता है. आप इंग्लिश, हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस, सोशियोलॉजी जैसे विषयों में बीए की डिग्री हासिल कर सकते हैं. बीए कोर्स की डिग्री लेने के बाद टीचिंग, कंटेंट राइटिंग, सोशल वर्क जैसे क्षेत्रों में करियर बना सकते हैं.
2- बैचलर ऑफ कॉमर्स (बीकॉम)- अगर आप फाइनेंस और अकाउंटिंग में रुचि रखते हैं लेकिन सीए परीक्षा पास नहीं कर पा रहे हैं तो बीकॉम में एडमिशन ले सकते हैं. यह कोर्स भी 3 सालों का है. बीकॉम सिलेबस में अकाउंटिंग, इकोनॉमिक्स और बिजनेस मैनेजमेंट के बेसिक्स बताए जाते हैं. बीकॉम की डिग्री हासिल करके बैंकिंग, अकाउंटिंग और फाइनेंस में करियर बना सकते हैं.
3- बैचलर ऑफ साइंस (बीएससी)- हर कोई नीट परीक्षा पास करके एमबीबीएस के लिए मेडिकल कॉलेज में एडमिशन हासिल नहीं कर सकता है. अगर आप नीट में फेल हो गए हैं या डॉक्टरी नहीं करना चाहते हैं लेकिन साइंस में रुचि है तो बीएससी कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं. इससे रिसर्च, एकेडमिक्स और हेल्थकेयर में करियर बना सकते हैं.
4- बैचलर ऑफ एजुकेशन (बीएड)- अगर आप बच्चों को पढ़ाने में दिलचस्पी रखते हैं तो बैचलर ऑफ एजुकेशन कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं. यह 2 साल का कोर्स है. इसमें टीचर बनने की सभी स्किल्स सिखाई जाती हैं. बीएड की डिग्री हासिल करके आप टीचिंग, ट्यूटरिंग और करिकुलम डेवलपमेंट जैसे क्षेत्रों में करियर बना सकते हैं.
5- बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए)- बीबीए भी 3 साल का कोर्स है. बीबीएस सिलेबस में बिजनेस मैनेजमेंट, इकोनॉमिक्स और अकाउंटिंग के बेसिक्स शामिल हैं. अगर आप भविष्य में कोई स्टार्टअप प्लान कर रहे हैं तो बीबीए की डिग्री काफी काम आएगी. इसके अलावा बिजनेस डेवलपमेंट, मार्केटिंग और सेल्स में भी करियर बना सकते हैं.
यह भी पढ़ें- यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में नहीं कर पाएंगे चीटिंग, न लीक होगा पेपर, बना प्लान
आसान कोर्स में एडमिशन के फायदे क्या हैं?
कौन सा कोर्स आसान है और कौन सा कठिन, यह किसी डिबेट का विषय हो सकता है. आप ग्रेजुएशन के लिए जिस भी कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हों, उसके लिए अपनी रुचि और भविष्य को ध्यान में रखें. किसी के भी दबाव में आकर ऐसा न करें. आसान कोर्स में एडमिशन लेने के कई फायदे हैं-
1- एक्सप्लोर करने का अवसर- बीए, बीकॉम, बीएससी, बीएड और बीबीए जैसे आसान कोर्स में एडमिशन लेकर आप इन्हीं कोर्सेस के एक्सटेंडेड शॉर्ट टर्म कोर्स की पढ़ाई कर सकते हैं. इससे आपको उस क्षेत्र में एक्सप्लोर करने का अवसर मिलेगा.
2- करियर में मिलेंगे ज्यादा मौके- किसी आसान कोर्स में एडमिशन लेकर करियर में ग्रोथ के ज्यादा मौके मिल सकते हैं. देश के सबसे आसान कोर्स आपको उन विषयों की बेसिक समझ प्रदान करते हैं, जिससे आपको करियर में ज्यादा मौके मिल सकते हैं.
3- कम होगा पढ़ाई का स्ट्रेस- अगर आपकी किसी विषय में रुचि नहीं है और आप फिर भी उसकी पढ़ाई करते हैं तो आपको ज्यादा स्ट्रेस होगा. वहीं, आसान कोर्स में एडमिशन लेने से आप स्ट्रेस फ्री होकर पढ़ाई कर सकते हैं. इनमें वर्कलोड कम होता है. इससे आप अन्य एक्टिविटीज को भी टाइम दे सकते हैं.
4- वर्क-लाइफ बैलेंस में सुधार- स्टूडेंट लाइफ में भी वर्क लाइफ बैलेंस बनाना जरूरी है. देश के सबसे आसान कोर्स में एडमिशन लेकर आप वर्क-लाइफ बैलेंस को मेंटेन कर सकते हैं. इससे अपनी हॉबीज, रुचियों को ज्यादा समय देने का अवसर मिलेगा.
Tags: Career Guidance, Career Tips, Education news, University educationFIRST PUBLISHED : July 26, 2024, 16:57 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed