विदेश से दिल्ली आया शख्स एयरपोर्ट पर अफसरों ने रोक कर कहा- हैंड्स अपफिर

IGI News: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बड़ा एक्शन हुआ है. कस्टम अफसरों ने कैमरून के एक व्यक्ति को 22 करोड़ रुपये मूल्य की कोकीन की तस्करी के आरोप में IGI से गिरफ्तार किया है. मंगलवार को जारी एक अधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई.

विदेश से दिल्ली आया शख्स एयरपोर्ट पर अफसरों ने रोक कर कहा- हैंड्स अपफिर
नई दिल्ली: विदेशों से कब अपने साथ क्या लेकर चला आए कोई नहीं जानता. यही वजह है कि दिल्ली एयरपोर्ट पर अब तलाशी तेज हो गई है. तस्करी के मामलों को देखते हुए पुलिस या सुरक्षा अधिकारी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अब पहसे अधिक मुस्तैद रहने लगे हैं. विदेशों से आने वाले लोगों पर दिल्ली एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारी कड़ी निगरानी रखते हैं. यही वजह है कि आय दिन आईजीआई पर कभी सोना तो कभी ड्रग्स की खेप मिलती रहती है. इस बार भी कुछ ऐसा हुआ कि कस्टम अफसरों का माथा ठनक गया. अब वह शख्स पुलिस की गिरफ्त में है. दरअसल, कस्टम अधिकारियों ने कैमरून के एक व्यक्ति को 22 करोड़ रुपये मूल्य की कोकीन की तस्करी के आरोप में यहां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया है. मंगलवार को जारी एक अधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई. आरोपी शुक्रवार को अदीस अबाबा (इथियोपिया) से दिल्ली आया था. इसके बाद उसे दिल्ली हवाई अड्डे पर रोक लिया गया. उसकी तलाशी हुई और तब जाकर उसके मंसूबे का पता चला. तलाशी में क्या मिला? सीमा शुल्क विभाग के मुताबिक, (इथियोपिया से आए यात्री पर अफसरों को शक हुआ. उसे सुरक्षा जांच के लिए बुलाया गया. अधिकारियों ने उसे हैंड्स अप करने को कहा. इसके बाद उसकी अच्छे से तलाशी ली गई. उसके साथ उसके सामान की भी तलाशी ली गई. इस दौरान 70 कैप्सूल बरामद किए गए. इनमें सफेद रंग के पाउडर जैसा पदार्थ था. कैप्सूल में 1,472.5 ग्राम सफेद पाउडर जैसा पदार्थ मिला. ऐसा संदेह जताया गया था कि यह पदार्थ कोकीन है. जैसे ही शख्स के पास से ये चीजें बरामद हुईं, और अधिकारी दौड़ पड़े. हालांकि, बॉडी के किस पार्ट से ये कैप्सूल मिले हैं, यह पता नहीं चल पाया. कोकीन की कीमत कितनी? इसके बाद उस यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया. उसके पास से मिले जितने भी मादक पदार्थ थे, सब जब्त कर लिए गए. सीमा शुल्क विभाग ने कहा कि जांच में इस बात की पुष्टि हुई है कि यह पदार्थ कोकीन है जिसकी कीमत 22.09 करोड़ रुपये है. हालांकि, यह पहला मामला नहीं है, जब ड्रग्स के कैप्सूल बरामद कि गए हैं. इससे कुछ दिन पहले ही दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने एक शख्स को गिरफ्तार किया था. उसके पास 2 किलो एम्फैटेमिन पाया गया था. वह एक नाइजीरियाई नागरिक था. Tags: Delhi airport, Drug smuggler, IGI airportFIRST PUBLISHED : July 2, 2024, 13:13 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed