पेट्रोल की बूंद बूंद को तरस रहा है पाकिस्तान सरकार-हड़तालियों के बीच बात ठप्प
पेट्रोल की बूंद बूंद को तरस रहा है पाकिस्तान सरकार-हड़तालियों के बीच बात ठप्प
Pakistan Petrol Association strike: पाकिस्तान में पेट्रोल-डीजल की कमी अब बेहाल कर रही है. पाकिस्तान में संबंधित एसोसिएशन की हड़ताल ने ऐसा कहर बरपा रखा है कि जरूरी सामानों की आवाजाही से लेकर लोगों के लिए यहां से वहां जाने के लिए....
इस्लामाबाद: पाकिस्तान में पेट्रोल-डीजल की कमी अब बेहाल कर रही है. पाकिस्तान में संबंधित एसोसिएशन की हड़ताल ने ऐसा कहर बरपा रखा है कि जरूरी सामानों की आवाजाही से लेकर लोगों के लिए यहां से वहां जाने के लिए पेट्रोल अरेंज करना भी मुश्किल होता जा रहा है. कराची और पूरे पाकिस्तान में पेट्रोल स्टेशन आज सुबह 6 बजे बंद कर दिए गए हैं जिससे हालात और बिगड़ गए हैं.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, शुक्रवार को एआरवाई न्यूज की रिपोर्ट कहती है कि पाकिस्तान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की चल रही हड़ताल के बीच पेट्रोलियम उत्पादों की आपूर्ति खत्म होने के बाद से कराची में पेट्रोल डीजल का जबरदस्त संकट पैदा हो गया है. सूत्रों का दावा है कि पेट्रोलियम प्रॉडक्ट्स की सप्लाई अभी भी पाकिस्तान स्टेट ऑयल (पीएसओ) और अन्य तेल विपणन (डिस्ट्रीब्यूशन) संगठनों के बंदरगाहों से की जा रही है.
इस बीच ऑयल टैंकर ओनर्स एसोसिएशन ने पेट्रोलियम व्यापारियों के वॉकआउट से खुद को अलग कर लिया है. ऑयल टैंकर ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष शम्स शाहवान के अनुसार, बिजली संयंत्रों, हवाई अड्डों और रेलमार्गों को ईंधन प्रदान किया जाता है. कराची में लोगों को ईंधन की कमी का सामना ऐसे समय में करना पड़ रहा है जब देश के तेल निगम पाकिस्तान स्टेट ऑयल (पीएसओ) ने घोषणा की है कि पूरे देश में पेट्रोलियम उत्पादों की आपूर्ति मांग के मुताबिक हो ऐसा सुनिश्चित किया जाएगा. हालांकि, अब मांगें पूरी नहीं हुई हैं.
तेल निगम ने कहा था, नहीं होगी कमी लेकिन…
कराची में लोगों को ईंधन की कमी का सामना ऐसे समय में करना पड़ रहा है जब देश के तेल निगम पाकिस्तान स्टेट ऑयल (पीएसओ) ने घोषणा की है कि पूरे देश में पेट्रोलियम उत्पादों की आपूर्ति मांग के मुताबिक हो ऐसा सुनिश्चित किया जाएगा. हालांकि, अब मांगें पूरी नहीं हुई हैं.
तेल निगम ने आगे कहा कि सप्लाई चेन पूरी तरह से चालू है, और कहा कि हड़ताल के बावजूद पेट्रोल पंपों पर स्टॉक रहेगा. मगर आज शुक्रवार को खबर लिखे जाने तक ऑल पाकिस्तान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने अपनी राष्ट्रव्यापी हड़ताल जारी रखी हुई है. इससे एसोसिएशन के साथ सरकार की बातचीत रुक गई और हालात जस के तस बने रह गए हैं.
Tags: India pakistan, Pakistan big news, Petrol and diesel, Petrol New Rate, Petrol priceFIRST PUBLISHED : July 5, 2024, 18:25 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed