केजरीवाल की AAP ने चल दी BJP वाली चाल कैसे तैयार कर ली जीत की स्क्रिप्ट
केजरीवाल की AAP ने चल दी BJP वाली चाल कैसे तैयार कर ली जीत की स्क्रिप्ट
Delhi AAP Candidate: दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी उम्मीदवारों की दो लिस्ट जारी कर चुकी है. इसमें पार्टी ने मौजूदा 18 विधायकों की टिकट काट चुकी है. पार्टी ने बाहर से पार्टी ज्वाइन करने वाले हर नेता को अभी तक टिकट दिया है.
नई दिल्ली. दिल्ली में अरविंद केजरीवाल तीसरी बार सत्ता में वापसी को लेकर हर साम दाम लगाने में लगे हुए हैं. अभी तो चुनाव आयोग सर्वे पर भी नहीं उतरा है पर आम आदमी पार्टी ने चुनावों की तैयारी जोर शोर से शुरू कर दी है. एक और जहां पार्टी दूसरे दलों के नेताओं को पार्टी में शामिल करवाने में लगी है. वहीं पार्टी में अंदर जिस विधायक की सीट पर खतरा नजर आ रहा है उसका टिकट काटी जा रही है या फिर उसकी सीट बदली जा रही है. ये कहना गलत नहीं होगा कि आप चुनाव में बीजेपी वाला फॉर्मूला ट्राई कर रही है.
आम आदमी पार्टी ने सोमवार को उम्मीदवारों दूसरी लिस्ट जारी की है. दूसरी लिस्ट में 20 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान पार्टी ने किया है. इस लिस्ट में पार्टी ने 15 मौजूदा विधायकों के टिकट काटे हैं और अब तक जारी दो उम्मीदवारों की सूची में 18 विधायकों की टिकट काट चुकी है आम आदमी पार्टी. इतना ही नहीं पार्टी ने अपने दो बड़े नेताओं की विधानसभा सीट भी बदली है, जिसमें मनीष सिसोदिया और राखी बिड़लान की सीट है. मनीष सिसोदिया पटपड़गंज के बजाए जंगपुरा से चुनाव लड़ेंगे तो वहीं राखी बिड़लान को मंगोलपुर के बजाए मादीपुर से टिकट दिया गया है. वहीं गांधी नगर से नवीन चौधरी(दीपू) को फिर से पार्टी ने उन्हें उम्मीदवार बनाया है और नवीन चौधरी पिछली बार हार गए थे. अब तक आप 31 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है.
आप का बीजेपी वाला फॉर्मूला
अगर हम आम आदमी पार्टी के टिकट देने के फॉर्मूले की बात करें तो वह बहुत हद तक बीजेपी जैसा ही है. बीजेपी ने हरियाणा में तीसरी बार सत्ता में वापसी की है. यहां बीजेपी ने उम्मीदवारों की 2 लिस्ट जारी की थी जिसमें चार मंत्रियों समेत 15 विधायकों की टिकट काट दी थी. इतना ही नहीं बीजेपी ने हरियाणा के सीएम नायब सैनी तक की सीट बदल दी थी. नायब सैनी पहले करनाल सीट से चुनाव जीते थे लेकिन 2024 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सैनी को लाडवा सीट से मैदान में उतारा, जो कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट के अंदर आती है. ऐस ही महाराष्ट्र में बीजेपी ने मौजूदा 8 विधायकों के टिकट काटे थे.
किसका टिकट काटकर किसको दिया
आप ने इस बार कृष्ण नगर सीट पर SK बग्गा के बेटे विकास बग्गा को टिकट दिया है. चांदनी चौक से विधायक प्रहलाद सिंह साहनी के बेटे पूरनदीप सिंह साहनी (सेबी) को टिकट दिया है. आप ने नरेला से शरद चौहान का टिकट काटकर दिनेश भारद्वाज तिमारपुर से दिलीप पांडेय का टिकट काटकर सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू आदर्श नगर से पवन शर्मा का टिकट काटकर मुकेश गोयल मुंडका से धर्मपाल लाकड़ा का टिकट काटकर जसबीर कालरा जनकपुरी से राजेश ऋषि का टिकट काटकर प्रवीण कुमार बिजवासन से बीएस जून का टिकट काटकर सुरेंद्र भारद्वाज पालम से भावना गौड़ की जगह जोगिंदर सोलंकी देवली से प्रकाश जरवाल की जगह प्रेम चौहान त्रिलोकपुरी से रोहित मेहरौलिया की जगह अंजना पारचा चांदनी चौक से प्रह्लाद साहनी का टिकट काटकर उनके बेटे पूरनदीप साहनी कृष्णा नगर से एसके बग्गा की जगह उनके बेटे विकास बग्गा शाहदरा से राम निवास गोयल की जगह जितेंद्र शंटी मुस्तफाबाद से हाजी यूनुस की जगह आदिल अहमद खान को टिकट मिली है
Tags: AAP Politics, Arvind kejriwal, Delhi ElectionsFIRST PUBLISHED : December 9, 2024, 15:59 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed