BJP गहलोत सरकार के खिलाफ 1 दिसंबर से बजाएगी आंदोलन का बिगुल पढ़ें क्या बनाई गई है पूरी रणनीति
BJP गहलोत सरकार के खिलाफ 1 दिसंबर से बजाएगी आंदोलन का बिगुल पढ़ें क्या बनाई गई है पूरी रणनीति
BJP to be Agitation against Gehlot government in Rajasthan: राजस्थान में विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही बीजेपी अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरेगी. इसके लिए बीजेपी ने पूरा प्लान तैयार कर लिया है. अब बीजेपी आगामी 1 दिसंबर से गहलोत सरकार के खिलाफ जनाक्रोश रैलियों का बिगुल फूंकने जा रही है.
हाइलाइट्सबीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने किया रणनीति का खुलासापूनिया ने आरोप लगाया गया कि सरकार हर मोर्चे पर विफल हो चुकी है प्रदेश के सभी जिला और विधानसभा सीट मुख्यालयों पर निकाली जाएगी रैलियां
जयपुर. राजस्थान में बीजेपी अशोक गहलोत सरकार (Ashok Gehlot Government) के खिलाफ आंदोलन का बिगुल बजाने जा रही है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने एक दिसंबर से प्रदेश की हर विधानसभा और जिला मुख्यालयों पर सरकार के खिलाफ जनाक्रोश रैलियों के आगाज का ऐलान किया है. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया का दावा है कि जनाक्रोश रैलियों में भाजपा आम जनता की आवाज को मुखर करेगी. सरकार के किये गये वादों पर उसे एक्सपोज करेगी. पार्टी हर घर तक जाकर जनता के दर्द के प्रति हमदर्दी जताएगी. आम जनता से बीजेपी के आंदोलन से जुड़ने का आह्वान किया जाएगा.
सतीश पूनिया का दावा है कि सरकार विरोधी रैलियों से बीजेपी के सत्ता में आने का रास्ता साफ होगा. वरिष्ठ नेताओं को पार्टी ने जिलों का प्रभारी बनाकर जनाक्रोश रैलियों की तैयारी को अंतिम रूप दे दिया है. राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी को दौसा जिले की जिम्मेदारी दी गई है. किरोड़ीलाल मीणा करौली में गहलोत सरकार के खिलाफ जनाक्रोश रैलियों का नेतृत्व करेंगे. पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी को नागौर जिले की कमान सौंपी गई है. कालीचरण सराफ को टोंक का जिम्मा दिया गया है.
देवनानी जोधपुर और चौधरी बाड़मेर में लीड करेंगे आपके शहर से (जयपुर) राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब जयपुर जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर
30 Minute 33 District | Rajasthan के 33 जिले की बड़ी खबरें | Top News Headlines | News 18 Rajasthan
कॉलेज प्रिंसिपल छात्राओं से बोला- बाल खुले रखा करो, शॉर्ट्स पहना करो, क्यूट लगती हो, FIR दर्ज
Annadata | खेती कार्यों में रखें किन बातों का विशेष ध्यान, जानिए क्या है विशेषज्ञों की सलाह
30 Minute Mein Rajasthan | फटाफट अंदाज में Rajasthan की बड़ी खबरें | Top Headlines | Rajasthan News
Kota में Panther अब भी पकड़ से बाहर, तीन दिन से भूखे पैंथर से ख़तरे में लोगों की जान! | Hindi News
Morning Headlines | सुबह की सभी बड़ी खबरें | Latest Hindi News | Top Headlines | 21 November 2022
Annadata | सब्जियों की फसल में ड्रिप से सिंचाई फायदेमंद, देखिए क्या है बूंद-बूंद सिंचाई पद्धति
Prime 25 | देखिए प्रदेश की 25 बड़ी खबरें | Big Breaking News | Top News Headlines | up24x7news.com Rajasthan
Latest Morning News Update | आज सुबह की सभी अहम बड़ी खबरें | Latest Hindi News | Rajasthan Top News
Annadata | खरगोश पालन करके किसान कमा सकते हैं अच्छा मुनाफा, जानिए किन बातों का रखें ध्यान
Dausa News | बांदीकुई महिला कॉलेज की छात्राओं ने शिक्षक पर लगाया छेड़खानी का आरोप, देखिए खबर राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब जयपुर जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर
इसी तरह से वासुदेव देवनानी गहलोत के गढ़ जोधपुर में जनता की आवाज जनाक्रोश रैलियों के जरिए उठायेंगे. राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत को पाली की जिम्मेदारी दी गई है. पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पाली सांसद पीपी चौधरी बाड़मेर को संभालेंगे. कालूलाल गुर्जर राजसमंद में गरजेंगे. सांसद सीपी जोशी को कोटा में सरकार के खिलाफ आंदोलन की कमान थमाई गई है. विधायक चंद्रकांता मेघवाल को वसुंधरा राजे के गढ़ झालावाड़ की जिम्मेदारी दी गई है. पूर्व मंत्री प्रभुलाल सैनी को सवाईमाधोपुर का जिम्मा दिया गया है.
राठौड़ सीकर और आहूजा धौलपुर संभालेंगे
विवादित बयानों के लिए चर्चा में रहने वाले बीजेपी नेता ज्ञानदेव आहूजा को धौलपुर और प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर को जयपुर शहर का जिम्मा दिया गया है. सांसद एवं पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ सीकर में सरकार के खिलाफ हुंकार भरेंगे. पूर्व मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर को जयपुर दक्षिण और पूर्व मंत्री सुरेंद्रपाल सिंह टीटी को चूरू की जिम्मेदारी दी गई है. सरदार अजयपाल सिंह श्रीगंगानगर में पार्टी की रैलियों का नेतृत्व करेंगे. बीकानेर शहर का प्रभारी माधोराम चौधरी को बनाया गया है.
सरकार ने सत्ता में रहने का हक खो दिया है
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया का दावा है कि जनाक्रोश रैलियां गहलोत सरकार की थोथी घोषणाओं की पोल खोलकर रख देगी. बीजेपी के कार्यकर्ता आम जनता के साथ इस सरकार को हर मोर्चे पर विफल करार देंगे. उन्होंने सरकार पर वादाखिलाफी के भी गंभीर आरोप लगाए. पूनिया ने कहा कि सरकार ने किया हुआ कोई वादा पूरा नहीं किया. इस सरकार ने सत्ता में रहने का हक खो दिया है. सत्ता विरोधी लहर का फायदा उठाने के लिए बीजेपी इस आंदोलन में कोई कमी नहीं छोड़ेगी.
दिसंबर का पहला सप्ताह काफी अहम है
बीजेपी सत्ता हासिल करने के लिए तो कांग्रेस सत्ता बचाये रखने के लिए बेचैन है. अगले महीने का पहला सप्ताह दोनों ही पार्टियों के लिए अग्नि परीक्षा से कम नहीं है. एक ओर सरदारशहर का उपचुनाव है तो दूसरी तरफ राहुल गांधी की राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा आ रही है. इस बीच बीजेपी की जनाक्रोश रैलियों में उमड़ने वाली भीड़ ही ये तय करेगी कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले जनता का मूड क्या है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Ashok gehlot news, BJP, Jaipur news, Rajasthan news, Satish PooniaFIRST PUBLISHED : November 21, 2022, 10:30 IST