बच्चियों ने नहीं किया होमवर्क ट्यूशन टीचर ने कमरे में बंद कर इतना पीटा कि

दिल्‍ली महिला आयोग को दिल्ली के भलस्वा डेयरी इलाके 6 साल और 8 साल की 2 बहनों की उनकी टीचर द्वारा बेरहमी से पिटाई करने की शिकायत मिली थी. बच्चियों के पिता ने आयोग को बताया कि उनकी दो बेटियां पड़ोस में ही एक टीचर से ट्यूशन पढ़ती हैं. 31 अगस्‍त 2022 की शाम को जब वे ट्यूशन से वापस आयीं तो बहुत जोर-जोर से रो रही थीं और एक लड़की तो बेहोश भी हो गई.

बच्चियों ने नहीं किया होमवर्क ट्यूशन टीचर ने कमरे में बंद कर इतना पीटा कि
नई दिल्‍ली. दिल्‍ली के भलस्‍वा डेयरी इलाके में एक ट्यूशन टीचर द्वारा 2 लड़कियों की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है. महज 6 और 8 साल की इन दोनों बच्चियों को ट्यूशन टीचर ने इतना पीटा कि बच्‍ची घर पहुंचते ही बेहोश हो गई. अब इस मामले पर संज्ञान लेते हुए दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर द‍िया है. आयोग को दिल्ली के भलस्वा डेयरी इलाके 6 साल और 8 साल की 2 बहनों की उनकी टीचर द्वारा बेरहमी से पिटाई करने की शिकायत मिली थी. बच्चियों के पिता ने आयोग को बताया कि उनकी दो बेटियां पड़ोस में ही एक टीचर से ट्यूशन पढ़ती हैं. 31 अगस्‍त 2022 की शाम को जब वे ट्यूशन से वापस आयीं तो बहुत जोर-जोर से रो रही थीं और एक लड़की तो बेहोश भी हो गई. पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि होमवर्क पूरा नहीं करने पर उनकी ट्यूशन टीचर ने उन्हें बेरहमी से पीटा था. उन्होंने कहा कि टीचर ने उन्हें एक कमरे के अंदर बंद कर दिया और प्लास्टिक के पाइप से उनकी बुरी तरह पिटाई की. आयोग ने बताया कि बच्चियों के सिर, पैर और हाथ पर पाइप से हुई पिटाई के दौरान पर चोट के कई निशान थे. लड़कियों को अस्पताल ले जाया गया है जहां उनका इलाज किया जा रहा है. आयोग ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर मामले में की गई कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है. आयोग ने आरोपियों की गिरफ्तारी की स्थिति के साथ एफआईआर की कॉपी मांगी है. आयोग ने दिल्ली पुलिस को इस मामले में की गई कार्रवाई रिपोर्ट 6 सितंबर तक उपलब्ध कराने को कहा है. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल ने कहा कि यह एक भयावह घटना है और लड़कियों को लगी चोटें बहुत परेशान करने वाली हैं. एक टीचर इन छोटी बच्चियों को इतनी बेरहमी से कैसे पीट सकती है.मामले की जांच होनी चाहिए और आरोपी को गिरफ्तार किया जाना चाहिए. मामले में सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Delhi Commission for Women, Delhi police, GirlFIRST PUBLISHED : September 02, 2022, 18:37 IST