भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ चलेंगे 117 यात्री… रात गुजरेगी कंटेनर में

भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) के साथ 117 यात्री होंगे. कन्‍याकुमारी से कश्‍मीर तक की करीब 3570 किमी लंबी इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी और अन्‍य यात्री अस्थायी कंटेनरों में रात गुजारेंगे. यह कंटेनर कन्याकुमारी पहुंचने वाले हैं. ज्यादातर यात्रियों की उम्र 30-40 के दरमियान है.

भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ चलेंगे 117 यात्री… रात गुजरेगी कंटेनर में
हाइलाइट्सराहुल गांधी के नेतृत्‍व में होगी भारत जोड़ो यात्रा कन्‍याकुमारी से कश्‍मीर तक चलेगी यात्रा साक्षात्कार के बाद हुआ 117 लोगों का चयन कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) की कन्याकुमारी से कश्मीर तक 3570 किमी लंबी, पांच महीने तक चलने वाली कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) मुश्किल भरी हो सकती है. लेकिन यात्रा को लेकर कांग्रेसियों में खासा उत्साह नजर आ रहा है. 7 सितंबर से शुरू हो रही इस यात्रा के लिए कुल 117 यात्रियों का चयन किया गया है जिसमें जहां सबसे उम्रदराज यात्री के तौर पर 56 साल के कांग्रेस नेता विजय कुमार शास्त्री होंगे. वहीं सबसे कम उम्र के यात्री होंगे 25 साल के अरुणाचल प्रदेश के युवा कांग्रेस नेता अजम जोंबला. इसके अलावा फायरब्रांड वक्ता कन्हैया कुमार, कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा, पंजाब के पूर्व मंत्री विजय इंदर सिंगला, पूर्व बिहार विधायक अमित कुमार टुन्ना, केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमान चांडी के पुत्र चांडी ओमान, युवा कांग्रेस नेता प्रतिभा रघुवंशी, सीताराम लांबा, पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष केशव चंद यादव, उत्तराखंड महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला और अखिल भारतीय कांग्रेस समीति के संचार विभाग के सचिव वैभव वल्ला भी शामिल होंगे. 117 लोगों को चुना गया भारत जोड़ो यात्रा के मुख्य समन्वयकों में से एक, वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) ने पार्टी के प्रमुख संगठनों, विभागों और प्रदेश कांग्रेस समितियों (पीसीसी) को उन नेताओं के नाम भेजने के लिए कहा था जो इस मार्च में भाग लेने के इच्छुक हों. दिग्विजय सिंह और वरिष्ठ नेताओं ने फिर उन सभी का साक्षात्कार लिया और 117 लोगों का चयन किया. ज्यादातर यात्रियों की उम्र 30-40 के बीच इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक दिग्विजय सिंह ने कहा कि जिसने भी इस यात्रा में दिलचस्पी दिखाई थी या जो भी हमारे पास आया हमने उसका साक्षात्कार किया और फिर उनका चयन किया. हमने उनसे कुछ जरूरी सवाल पूछे, मसलन किसी भी परिस्थिति में क्या वह 3500 किमी चलने के लिए तैयार हैं और क्या वह अगले 5 महीनों तक का समय दे पाएंगे. हम बस यह जानना चाहते थे कि वह इसे पूरा करने में कितने सक्षम होंगे. ज्यादातर यात्रियों की उम्र 30-40 के दरमियान है. कांग्रेस के सूत्रों का कहना है कि इनमें से 4 या 5 विभिन्न सिविल सोसाइटी समूहों से हैं. देश को जोड़ना है मकसद यात्रा में शामिल होने वाले सबसे उम्रदराज नेता शास्त्री का कहना है कि मैं जम्मू के पास की पहाड़ियों में पला बढ़ा हूं, मैंने पूरी जिंदगी पैदल चलकर गुजारी है. ऐसे में अगर राहुल बाबा देश को जोड़ना चाहते हैं तो मैं क्यों नहीं चलूंगा. वहीं अरुणाचल प्रदेश से यात्रा में शामिल होने वाले दो लोगों में से एक सबसे कम उम्र के जोंबला का कहना है कि कांग्रेस कार्यकर्ता इस यात्रा को लेकर बहुत उत्साहित हैं. हम सभी चाहते हैं कि देश के एक अच्छा नेतृत्व मिले. और वैसे भी यह यात्रा एक सामाजिक गतिविधि के तौर पर है, जिसका मकसद लोगों में बस यह भावना फैलाना है कि देश को एक रखने की बेहद जरूरत है. 34 महिला नेता शामिल 117 यात्रियों की इस सूची में 34 महिला नेता शामिल हैं. सबसे ज्यादा 15 यात्री उत्तर प्रदेश, उसके बाद मध्यप्रदेश से 10 और महाराष्ट्र से 9 शामिल हैं. अपनी पूरी यात्रा के दौरान राहुल गांधी और उनके साथी यात्री तैयार किए गए अस्थायी कंटेनरों में रात गुजारेंगे. यह कंटेनर कन्याकुमारी पहुंचने वाले हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bharat Jodo Yatra, Congress leader Rahul GandhiFIRST PUBLISHED : September 02, 2022, 18:29 IST