कोरोना वायरसः बीते 24 घंटे में संक्रमण के 4777 नए मामले 23 की मौत एक्टिव केस 45 हजार से कम

Coronavirus Update: मंत्रालय ने कहा कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.10 प्रतिशत हो गई है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर कोविड-19 से उबरने वाले लोगों की दर बढ़कर 98.72 प्रतिशत पर पहुंच गई है.

कोरोना वायरसः बीते 24 घंटे में संक्रमण के 4777 नए मामले 23 की मौत एक्टिव केस 45 हजार से कम
नयी दिल्ली. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,777 नए मामले सामने आने से देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,45,68,114 हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी. मंत्रालय ने बताया कि भारत में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 43,994 रह गई है. उसने कहा कि पिछले 24 घंटे में महामारी से 23 और मरीजों की मौत से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5,28,510 पर पहुंच गई. रविवार सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक, इन 23 मृतकों में वे 11 लोग भी शामिल हैं, जिनके नाम संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों की सूची में जोड़े हैं. मंत्रालय ने कहा कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.10 प्रतिशत हो गई है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर कोविड-19 से उबरने वाले लोगों की दर बढ़कर 98.72 प्रतिशत पर पहुंच गई है. मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 442 की कमी आई है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Coronavirus, Covid-19 CaseFIRST PUBLISHED : September 25, 2022, 11:19 IST