PAK से आर्म्स बिहार से गैंग बिश्नोई-बराड़ के पैन इंडिया मॉड्यूल का खुलासा

गोल्डी बराड़ और बिश्नोई का गैंग बिहार में तेजी से पांव पसार रहा है. पहले सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने वाले दोनो आरोपी बिहार से थे, और अब एक बार फिर बिहार के रहने वाले सन्तोष की गिरफ्तारी से इसबात की पुष्टि होती है कि गैंग ने बिहार में कैसे अपना पैठ जमा लिया है.

PAK से आर्म्स बिहार से गैंग बिश्नोई-बराड़ के पैन इंडिया मॉड्यूल का खुलासा
Gangster Lawrence Bishnoi And Goldy Brar: स्पेशल सेल ने गुरुवार को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के ‘पैन इंडिया मॉड्यूल’ का खुलासा किया है. दरअसल, उनके पैन इंडिया मॉड्यूल में शामिल बिहार से पकड़े गए एक आर्म्स डीलर सन्तोष ने पूछताछ में यह खुलासा किया है. वहीं बताया जा रहा कि उनके लिए पाकिस्तान से भारी तादात आधुनिक हथियार का जखिरा आने वाला था. स्पेशल सेल ने खुलासा करते हुए कहा कि बिहार का संतोष और पंजाब का मनजीत गुरी पाकिस्तान के बड़े आर्म्स डीलरों के सपंर्क में थे. सेल ने बताया कि पाकिस्तान से आने वाले हथियारों की खेप का पंजाब में डिलीवरी होना था. वहां से लॉरेंस बिश्नोई गोल्डी गैंग के शूटर्स को ये हथियार डिस्टिब्यूट किये जाने थे. आखिरी गोल आप कहां चाहते हैं…? ISIS इस यूरोपिय में करने जा रहा आतंकी हमला? पब्लिक ओपिनियन ले रहे हैं आतंकवादी मालूम हो कि गोल्डी बराड़ और बिश्नोई का गैंग बिहार में तेजी से पांव पसार रहा है. पहले सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने वाले दोनो आरोपी बिहार से थे, और अब एक बार फिर बिहार के रहने वाले सन्तोष की गिरफ्तारी से इसबात की पुष्टि होती है कि गैंग ने बिहार में कैसे अपना पैठ जमा लिया है. पाकिस्तान से हथियारों के खेप के आलावा, सुरक्षा एजेंसियों को भनक लगी है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने करोड़ो रुपये हवाला के जरिये कनाडा और अमेरिका (Canada and USA) में रूट भी किया है. इन देशों में उन्होंने पैसों को ट्रांसपोर्ट के बिजनेस में खपाया है. Delhi Hospital Scam: UPI के साथ कैश भी चलेगा.. बड़े धड़ल्ले से चल रहा था गोरखधंधा, एक्शन में स्वास्थ्य मंत्रालय बताया जा रहा कि लॉरेंस बिश्नोई और बराड़ गैंग फिरौती, जबरन वसूली, प्रोटक्शन मनी से कमाये गए करोडों रुपये अत्याधुनिक हथियारों की खेप खरीदने में करते हैं ताकि जरुरत पड़ने पर गैंग हर बड़े ऑपरेशन के लिए अत्याधुनिक हथियार के साथ हर समय मुश्तैद रहें. Tags: Gangster Lawrence VishnoiFIRST PUBLISHED : May 9, 2024, 19:33 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed