भगवंत मान के विवाह समारोह को लेकर विवाद शुरू एसजीपीसी का दावा गुरु ग्रंथ साहिब का हुआ ‘अपमान’
भगवंत मान के विवाह समारोह को लेकर विवाद शुरू एसजीपीसी का दावा गुरु ग्रंथ साहिब का हुआ ‘अपमान’
एसजीपीसी के प्रमुख हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब को ले जा रहे वाहन को चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री भगवंत मान के आधिकारिक आवास पर जांच के लिए रोका गया. उन्होंने कहा कि यह ‘गुरु के ओहदे और सम्मान का अपमान’ है.
हाइलाइट्सएसजीपीसी का दावा, भगवंत मान के विवाह समारोह में पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब का हुआ अपमान सात जुलाई को मान ने डॉ. गुरप्रीत कौर से सिख रीति-रिवाजों के अनुसार शादी की थी
अमृतसर. शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के विवाह समारोह में पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब को ले जा रहे वाहन की ‘जांच’ किए जाने से ‘गुरु ग्रंथ साहिब का अपमान हुआ.’ एसजीपीसी के प्रमुख हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि पवित्र ग्रंथ को ले जा रहे वाहन को चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री भगवंत मान के आधिकारिक आवास पर जांच के लिए रोका गया. उन्होंने कहा कि यह ‘गुरु के ओहदे और सम्मान का अपमान’ है. साथ ही धामी ने कहा कि इसे दिखाने वाले एक कथित वीडियो ने सिखों की भावनाओं को आहत किया है.
धामी ने कहा कि ‘यह और भी दुखद था कि यह घटना राज्य के मुख्यमंत्री के आवास पर हुई, जो हर धर्म के प्रचार और सम्मान के लिए प्रतिबद्ध हैं. सभी धर्मों की भावनाओं का सम्मान करना तथा धार्मिक ग्रंथ के सम्मान और महत्व को समझना उनकी जिम्मेदारी है.’ धामी के नेतृत्व में एसजीपीसी के कई सदस्यों ने सिखों की सर्वोच्च धार्मिक संस्था अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह को एक ज्ञापन सौंपा है.
दूसरी बार दूल्हा बने सीएम भगवंत मान, डा.गुरप्रीत के साथ की शादी, देखें समारोह की तस्वीरें
गौरतलब है कि सात जुलाई को मुख्यमंत्री भगवंत मान ने डॉ. गुरप्रीत कौर से सिख रीति-रिवाजों के अनुसार शादी की. इस समारोह में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल सहित कई बड़े नेता मौजूद थे. भगवंत मान ने एक सादे समारोह में डॉ. गुरप्रीत कौर से विवाह किया. इस मौके पर कोई विशेष तामझाम नहीं किया गया था. भगवंत मान का ये दूसरा विवाह है. पहले विवाह से भगवंत मान के दो बच्चे हैं. भगवंत मान पंजाब के ऐसे पहले मुख्यमंत्री हैं, जो इस पद पर रहते हुए शादी के बंधन में बंधे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Bhagwant Mann, PunjabFIRST PUBLISHED : July 15, 2022, 07:26 IST