बजरंग-विनेश की राहुल से मुलाकात सियासी दंगल में पहलवानों के टिकट पर मुहर

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव से ठीक पहले स्टार पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने राहुल गांधी से मुलाकात की है. उम्मीदवारों की घोषणा से पहले की यह मुलाकात बड़े सियासी बदलाव की ओर इशारा कर रही है.

बजरंग-विनेश की राहुल से मुलाकात सियासी दंगल में पहलवानों के टिकट पर मुहर
नई दिल्ली: हरियाणा विधानसभा चुनाव की मुनादी हो चुकी है. हरियाणा में 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी और 8 अक्टूबर को नतीजे आएंगे. विधानसभा चुनाव की तारीखों के सामने आते ही सभी राजनीतिक दल सियासी गोटियां सेट करने में लग गए हैं. कांग्रेस हरियाणा फतह करने को कई सियासी चाल चलने को तैयार है. ऐसी अटकलें हैं कि हरियाणा के सियासी दंगल में विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया भी किस्मत आजमाते दिख सकते हैं. इन अटकलों को बल तब और मिला, जब दिल्ली में बजरंग और विनेश फोगाट ने राहुल गांधी से मुलाकात की. हरियाणा चुनाव के लिए कैंडिडेट लिस्ट जारी होने से ठीक पहले दोनों पहलवानों का राहुल गांधी से मिलना बड़ा संकेत है. कांग्रेस ने अभी हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी नहीं की है. राहुल गांधी से मुलाकात के बाद चर्चा और तेज हो गई है कि विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया इस बार का चुनाव कांग्रेस के टिकट पर लड़ सकते हैं. हालांकि, जब तक आधिकारिक तौर पर ऐलान नहीं हो जाता या फिर कैंडिडेट लिस्ट नहीं आ जाती, तब तक यह कहना मुश्किल है. मगर इन मुलाकातों के अपने मायने हैं. अगर ये दोनों पहलवान चुनाव नहीं भी लड़ते हैं, तब भी कांग्रेस उनकी लोकप्रियता को भुनाने की कोशिश जरूर करेगी. बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट का जो स्टैंड रहा है, उससे कांग्रेस अनजान नहीं है. इस बीच कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने सोमवार को बैठक की थी. इस बैठख में कमेटी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 34 उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया था. सूत्रों ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का नाम भी सोमवार को मंजूर की गई सूची में शामिल है. कांग्रेस के हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा कि बुधवार तक अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि विनेश फोगाट के चुनाव लड़ने को लेकर जारी अटकलों पर भी बुधवार तक विराम लग जाएगा. राज्य की स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा 49 नामों की सूची पेश की गई, जिनमें से 34 को मंजूरी दे दी गई है और 15 लंबित हैं. हालांकि, कांग्रेस के कैंडिडेट लिस्ट जारी न होने की एक और वजह है. हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर बातचीत जारी है. दोनों पार्टियां पहले से ही सीट बंटवारे को लेकर बातचीत कर रही हैं. आम आदमी पार्टी के सूत्र ने बताया कि आम आदमी पार्टी विधानसभा की कुल 90 में से 10 सीटों की मांग कर रही है, जबकि कांग्रेस केवल सात सीटें देने को तैयार है. आप के सूत्रों ने बताया कि पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के सी वेणुगोपाल के बीच पहले ही दो दौर की बातचीत हो चुकी है और एक-दो दिन में उनकी फिर से मुलाकात होने की संभावना है. हरियाणा में पांच अक्टूबर को मतदान होगा और आठ अक्टूबर को मतगणना होगी. Tags: Bihar train full list, Indian railway, Indian Railway newsFIRST PUBLISHED : September 4, 2024, 11:10 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed