ऑनलाइन शॉपिंग में रेहड़ी वाला मजा! सब्जी के साथ फ्री धनिया दे रही कंपनी
Free Dhania : सोशल मीडिया पर आज फ्री में धनिया मिलने की बात खूब वायरल हो रही है. दरअसल, ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म ब्लिंकिट ने अपने ग्राहकों को यह सुविधा देनी शुरू की है. कंपनी के फाउंडर और सीईओ के ट्वीट के बाद पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है.
क्या बोले सीईओ
अंकित की इस पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए अलबिंदर ढींढसा ने लिखा, ‘सुविधा शुरू हो गई है. सभी लोग कृपया अंकित की मां को थैंक्स बोलिए. हम इस फीचर को अगले एक-दो सप्ताह में पूरी तरह शुरू कर देंगे.’ इसके साथी ढींढसा ने एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया जो ब्लिंकिट के शॉपिंग प्लेटफॉर्म का है और इसमें 100 ग्राम धनिये का पत्ता फ्री में देने का ऑफर है.
It’s live! Everyone please thank Ankit’s mom
We will polish the feature in next couple of weeks. https://t.co/jYm2hGm67a pic.twitter.com/5uiyCmSER6
— Albinder Dhindsa (@albinder) May 15, 2024
तेजी से वायरल हो रही पोस्ट
अंकित की पोस्ट पर ब्लिंकिट के सीईओ की रिप्लाई सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. अभी तक 7.5 लाख यूजर इस पोस्ट को देख चुके हैं और 10 हजार लोगों ने लाइक भी किया है. कई यूजर ने तो कमेंट सेक्शन में बाकायदा अपनी बात भी लिखी.
यूजर कर रहे तरह-तरह के कमेंट
एक यूजर ने लिखा, धनिया पर हुआ यह अपडेट बाजार पूंजीकरण को कई अरब डॉलर तक बढ़ा देगा. कल बाजार 5 फीसदी चढ़कर बंद होगा. एक यूजर ने लिखा- यह नहीं पता कि यह नफा है या नुकसान लेकिन यह अच्छा कदम है. एक यूजर ने लिखा- बहुत अच्छा, आप अपने कस्टमर को इतने ध्यान से सुनते हैं. एक यूजर ने सुझाव दिया- रिफंडेबल फीस की जगह कपड़े का बैग देना शुरू कर दीजिए.
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed