राजस्थान में राजनीति और भ्रष्टाचार का गठजोड़ 5 लाख के रिश्वत केस में MLA के 2 बेटे गिरफ्तार
राजस्थान में राजनीति और भ्रष्टाचार का गठजोड़ 5 लाख के रिश्वत केस में MLA के 2 बेटे गिरफ्तार
Nexus of politics and corruption in Rajasthan: राजस्थान में भ्रष्टाचार और राजनीति के गठबंधन का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने
अलवर की थानागाजी विधानसभा क्षेत्र से विधायक कांति प्रसाद मीणा (Thanagaji MLA Kanti Prasad Meena) के दो और प्रधान के एक बेटे समेत चार लोगों को पांच लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पढ़ें क्या है पूरा मामला.
जयपुर. राजस्थान में राजनीति और भ्रष्टाचार के गठजोड़ (Nexus of politics and corruption) का बड़ा मामले सामने आया है. यहां भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने अलवर के थानागाजी विधायक कांति प्रसाद मीणा (Thanagaji MLA Kanti Prasad Meena) के दो बेटों समेत चार लोगों को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया है. इनमें एक प्रधान का बेटा भी शामिल है. पुलिस ने निर्दलीय विधायक कांति प्रसाद मीणा के छोटे बेटे कृष्णा मीणा से घूस में लिए गए 5 लाख रुपये भी बरामद कर लिए हैं. विधायक के आरोपी बेटे ने पूछताछ में बताया कि उसने यह राशि अपने छोटे भाई लोकेश मीणा के कहने पर ली थी.
लोकेश मीणा को पिछले दिनों हुई राजनीतिक नियुक्तियों में राजस्थान युवा बोर्ड का सदस्य नियुक्त किया गया था. वहीं विधायक का कहना है कि उनके बेटों को षड़यंत्र के तहत फंसाया गया है. विधायक ने राज्य सरकार को समर्थन दिया हुआ है. कार्रवाई के बाद ब्यूरो ने चारों आरोपियों को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया। वहां से फिलहाल सभी चारों आरोपियों को 15 दिन के लिये जेल भेज दिया गया है.
ठेकेदार से 9 लाख रुपये की रिश्वत मांगी गई थी
ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बजरंग सिंह शेखावत ने बताया रिश्वत के आरोप में पकड़े गए आरोपियों में विधायक के पुत्र कृष्णा मीणा और लोकेश मीणा समेत बीडीओ नेतराम मीणा तथा प्रधान पुत्र जयप्रताप शामिल हैं. इस संबंध में परिवादी ठेकेदार ने शिकायत दर्ज कराई थी कि विधायक के बेटे और प्रधान का बेटा उसे बार-बार परेशान कर रहे हैं. उसका बोरिंग समेत कुल 26 लाख रुपये का बिल है. उसे देने की एवज में 9 लाख की रिश्वत मांगी जा रही है. आखिर में मामला पांच लाख रुपये में तय हुआ है. ब्यूरो ने शिकायत की पुष्टि करवाई तो वह सही पाई गई. उसके बाद ब्यूरो ने आरोपियों को पकड़ने के लिये अपना जाल बिछाया.
जयपुर में पकड़ा पांच लाख रुपये लेते हुए
ब्यूरो के अनुसार शुक्रवार रात को परिवादी को रुपये देने के लिए जयपुर बुलाया गया. कृष्णा मीणा परिवादी से 5 लाख रुपये की रिश्वत लेने के लिये जयपुर पहुंचा. जयपुर में जगतपुरा स्थित इंदिरा नगर में जैसे ही परिवादी ने उसे रुपये थमाए ब्यूरो की टीम ने उसे दबोच लिया. पूछताछ में उसने अपने छोटे भाई लोकेश मीणा, बीडीओ और प्रधान के बेटे का नाम बताया था. उसके बाद दूसरी टीमों ने राजगढ़ से लोकेश मीणा, राजगढ़ पंचायत समिति के पास से बीडीओ नेतराम मीणा को जरावली के पास से प्रधान के बेटे जयप्रताप को गिरफ्तार कर लिया. बाद में सभी एसीबी मुख्यालय लाया गया.
विधायक ने कहा ठेकेदार की नीयत खराब
इस मामले में विधायक कांति प्रसाद मीणा मीणा का कहना है कि उसके परिचित विराट नगर के एक ठेकेदार के साथ उसके भाई के बेटे का ठेका चलता था. उनका बाजार में डीजल और अन्य सामान का लेन-देन बाकी था. इस लेन-देन के कारण उसकी नीयत खराब हो गई. इसलिए उसने एसीबी को शिकायत दी कि उससे 5 लाख रुपए की रिश्वत मांगी है. मेरे बेटों को षड्यंत्र के तहत फंसाया गया है. विधायक ने कहा कि ठेकेदार को हमारी क्रेडिट पर पाइप दिलवाए. उसका पैसा बकाया था.जब कोई चीज ली है तो उसका पैसा तो चुकाना ही पड़ता है. आपसी लेनदेन के मामले को रिश्वत बना दिया गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Alwar News, Anti corruption bureau, Jaipur news, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : September 25, 2022, 10:58 IST